अमित शाह का बड़ा ऐलान, 2027 से न्याय प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव, हर केस पर तय होगी समयसीमा!

Last Updated:October 13, 2025, 16:03 IST
Jaipur News: अमित शाह ने जेईसीसी जयपुर में तीन नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, इन्हें देश की न्याय प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव बताते हुए भजनलाल शर्मा की तारीफ की.
ख़बरें फटाफट
रोशन शर्मा/जयपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेईसीसी (जयपुर एग्ज़िबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) में तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए तीन नए कानून- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम देश की न्याय प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव लाने वाले हैं. शाह ने कहा कि इन कानूनों को पूरी तरह लागू होने में दो साल और लगेंगे, लेकिन 2027 से दर्ज होने वाली हर एफआईआर में तीन साल के भीतर सुप्रीम कोर्ट तक न्याय मिलना सुनिश्चित किया जाएगा.
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि यह सिर्फ कानूनी सुधार नहीं बल्कि देश की न्याय व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन है. उन्होंने इसे “ईज ऑफ लिविंग” के साथ “ईज ऑफ जस्टिस” की दिशा में बड़ा कदम बताया. शाह ने बताया कि पहले पुलिस द्वारा पकड़े गए 100 अपराधियों में से केवल 42 को सजा मिलती थी, जो अब बढ़कर 60 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने कहा कि जब ये कानून पूरी तरह लागू हो जाएंगे तो यह आंकड़ा 90 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा.
नए कानूनों से न्याय प्रणाली होगी आधुनिककेंद्रीय मंत्री ने कहा कि नए कानूनों में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए अलग से प्रावधान किए गए हैं. 7 साल से अधिक सजा वाले मामलों में अब फोरेंसिक जांच अनिवार्य होगी. आतंकवाद, मॉब लिंचिंग और संगठित अपराध की स्पष्ट परिभाषा तय की गई है. अब 90 दिन के भीतर केस की चार्जशीट दाखिल की जाएगी. शाह ने कहा कि यह बदलाव 21वीं सदी का सबसे बड़ा न्यायिक सुधार है और इससे देश की आपराधिक न्याय प्रणाली दुनिया में सबसे आधुनिक बन जाएगी.
भजनलाल शर्मा की तारीफ, गहलोत पर तंज
अमित शाह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी तारीफ की और कहा कि वे राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं, जो राज्य के विकास को नई दिशा दे रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रदर्शनी का समय दीपावली तक बढ़ाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नए कानूनों को समझ सकें. शाह ने बताया कि राजस्थान में राइजिंग राजस्थान के तहत 4 लाख करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए शाह बोले कि जब राइजिंग राजस्थान हो रहा था, तब गहलोत पूछते थे कि कितने एमओयू जमीन पर उतरेंगे, लेकिन भजनलाल सरकार ने उन्हें धरातल पर उतारकर दिखा दिया. उन्होंने दीपावली पर लोगों से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुएं खरीदें. साथ ही बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रे की शुरुआत में ही GST की दरों में कटौती कर जनता को राहत दी है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 16:03 IST
homerajasthan
अमित शाह का बड़ा ऐलान, 2027 से न्याय प्रणाली में हर केस पर तय होगी समयसीमा!