Sports

Amit Shukla Ranji Trophy: 0 रन देकर झटके 5 विकेट, कौन हैं अकेले आधी टीम को निपटाने वाला ये खतरनाक स्पिनर

Last Updated:November 17, 2025, 12:00 IST

Who is Amit Shukla: Ranji Trophy 2025-26 में सर्विसेज की ओर से खेलने वाले स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज अमित शुक्ला ने हरियाणा के खिलाफ बिना कोई रन दिए ही पांच बल्लेबाजों को आउट कर दिया था. अब चारों ओर इस खतरनाक स्पिनर की ही चर्चा है. चलिए अमित शुक्ला के बारे में कुछ और बातें जानते हैं.0 रन देकर 5 विकेट, टीम इंडिया के लिए तबाही मचाने को तैयार ये खतरनाक स्पिनर!स्पिनर अमित शुक्ला की हरियाणा के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी (File Photo)

रोहतक: रणजी ट्रॉफी यानी भारतीय क्रिकेट की नर्सरी. इंडियन डोमेस्टिक सर्किट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में चमकना हर खिलाड़ी की चाहत होती है. भारतीय टेस्ट टीम का रास्ता रणजी ट्रॉफी की तपिश से ही गुजरता है. इस वक्त देश में रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के एलिट ग्रुप मुकाबले जारी है. इस दौरान एक गेंदबाज बिना कोई रन दिए पांच विकेट झटक गया. ये ऐतिहासिक प्रदर्शन किसने, कब और कहां किया? चलिए जानते हैं.

विकेटों का पतझड़ और अमित की एंट्रीदरअसल, हरियाणा के रोहतक में मेजबान हरियाणा और सर्विसेज के बीच एलिट ग्रुप सी का मुकाबला जारी है. चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में 16 नवंबर को मैच के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. दोनों टीम के कुल 15 विकेट गिर गए. विकेटों के इस पतझड़ के बीच अमित शुक्ला महफिल लूट गए.

बिना रन दिए झटके पांच विकेटहरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्विसेज की पारी 75.5 ओवर में सिर्फ 205 रन पर समेट दी. लेकिन असल तूफान तो अभी आना बाकी था. जब हरियाणा की टीम बैटिंग करने उतरी तो अमित शुक्ला ने सर्विसेज की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए छह ओवर में सिर्फ एक रन देकर पांच विकेट झटक लिए. हैरान करने वाली बात ये है कि अमित ने ये पांचों विकेट तब लिए, जब उनके खिलाफ एक भी रन नहीं बने थे. हाल फिलहाल में घरेलू क्रिकेट की पिच पर किसी स्पिनर का ऐसा दबदबा कम ही देखने को मिला है, जब किसी फिरकी गेंदबाज की गेंदें बैटर्स के लिए इस कदर ‘अबूझ पहली’ साबित बनी हो!

स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर हैं अमितउत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) के रहने वाले अमित का जन्म 28 दिसंबर 2002 हुआ. वह अगले महीने 23 साल के हो जाएंगे. स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज अमित सात प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 32 विकेट झटक चुके हैं, उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 65 रन देकर सात विकेट है. 2024 में उन्हें पहली बार प्रथम श्रेणी खेलने का मौका मिला था. अपने छोटे से करियर में ही उन्होंने सिलेक्टर्स का ध्यान खींच लिया है. मैच की बात की जाए तो पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद हरियाणा की टीम 12 ओवर में पांच विकेट गंवाकर सिर्फ 20 रन ही बना पाई थी. सर्विसेज की टीम अब भी 185 रन से पीछे है. अब दूसरे दिन बल्लेबाज पारी को संभालने की कोशिश करेंगे तो अमित का इरादा अपने दबदबे को कायम रखने का होगा.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 17, 2025, 11:58 IST

homecricket

0 रन देकर 5 विकेट, टीम इंडिया के लिए तबाही मचाने को तैयार ये खतरनाक स्पिनर!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj