Entertainment
when amitabh bachchan angry on daughter in law aishwarya rai told stop behaving like aaradhya | मीडिया के सामने ससुर अमिताभ संग ऐश्वर्या करने लगीं ऐसी हरकत कि भड़क गए बिग बी, बोले- ‘बंद करो…’
नई दिल्लीPublished: Apr 15, 2023 03:55:53 pm
Amitabh Bachchan And Aishwarya Rai : विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की सुंदरता के चर्चे इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों तक हैं। आज ऐश्वर्या बच्चन खानदान की बहू हैं और अभिषेक बच्चन की पत्नी। अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोनों की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है। अब दोनों का एक वीडिय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
amitabh bachchan
Amitabh Bachchan And Aishwarya Rai : जया बच्चन (Jaya Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बीच अनबन की खबरें फिर भी आती रहती है। लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन की अपने ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से अच्छी बॉन्डिंग है यह बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जिस तरह से दोनों लोगों के बीच में नजर आते हैं उसे देखकर तो यही लगता है, अमिताभ और ऐश्वर्या की बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग (Amitabh and Aishwarya bonding) हैं। हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बी एश पर नाराज होते नजर आ रहे हैं।