Entertainment
Amitabh Bacchan wrote Mumbai road incident in his blog | Amitabh Bacchan: तेज बारिश और गुलाब बेचती लड़की, तभी रुकी अमिताभ बच्चन की कार, एक्टर ने खुद बताया किस्सा
मुंबईPublished: Jun 27, 2023 08:23:57 pm
Amitabh Bacchan: अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को मुंबई की बारिश से जुड़ा एक किस्सा अपने ब्लॉग के जरिए शेयर किया है। जो सड़क पर गुलाब बेच रही एक लड़की के बारें में है।
अमिताभ बच्चन ने शेयर किया किस्सा
Amitabh Bacchan: अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को अपने ब्लॉग के जरिए एक किस्सा शेयर किया। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें बरसात के दिन मुंबई की सड़कों पर गुलाब बेच रही एक युवा लड़की मिली। मैंने आधी भीगी हुई लड़की को अपनी कार के पास बुलाया और बिना गिने उसे कुछ पैसे दिए। लड़की ने ‘झिझकते हुए पैसे ले लिए’ और उन्हें गुलदस्ता दिया जिसे मैंने नहीं लिया।