National
मजदूरों के पैसे डकार गए बड़े ‘खिलाड़ी’, ED ने छापा मारा तो उड़ गए होश, इतने पैसे मिले कि गिनते-गिनत थक गए अफसर – labour welfare fund scam enforcement directorate ed raid several accused bank account freeze rupees 340000000 seized

नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग और फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े मामले में ED की और से अक्सर ही कार्रवाई की जाती रहती है. ऐसे ही एक मामले में ईडी की टीम ने छापेमारी कर करोड़ों रुपये जब्त किए हैं. यह मामला असम से जुड़ा हुआ है. असम सरकार के कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के वेलफेयर के लिए तय फंड का गबन करने के मामले में ED ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत कार्रवाई करते हुए 34 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि को जब्त किया है. बैंक और फिक्स्ड डिपोजिट को सीज किया गया है.
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 15:59 IST