‘अमिताभ बच्चन इंदिरा गांधी की सिफारिश से आए, मैं बाहर का था’, शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद से की कार्तिक की तुलना

मुंबई. शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल में कार्तिक आर्यन स्टारर ‘चंदू चैंपियन’ देखी. वह कार्तिक की परफॉर्मेंस से बहुत ही इम्प्रेस हुए. ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक ने भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है. शत्रुघ्न ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा,”वह बहुत ही हार्डवर्किंग लड़का है! कार्तिक को जो सफलता मिली है, वो इसके हकदार हैं. ‘चंदू चैंपियन’ में वह बहुत ही डेडिकेटेड और पैशेनेट नजर आए. एक जुनून है उस बच्चे में.” शत्रुघ्न ने कार्तिक को नेशनल अवॉर्ड मिलने की भी वकालत की है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, “कार्तिक आर्यन को नेशनल अवॉर्ड के साथ-साथ बाकी अवॉर्ड्स भी मिलने चाहिए.” शत्रुघ्न ने कार्तिक के करियर की तुलना खुद के करियर से की. उन्होंने कहा, “जब मैं आया था तो बाहर का था. अमिताभ बच्चन श्रीमति इंदिरा गांधी की सिफारिश पर आए थे. मेरे पास कुछ भी नहीं था. सिवाय आत्म-विश्वास के जैसे कार्तिक के पास है.”
अक्षय कुमार के बाद कार्तिक आर्यनः शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा,”मैं गोरा-चिट्टा पंजाबी भी नहीं था, जैसे उस दौर के रूलिंग हीरो होते थे, जैसे धर्मेंद्र और जीतेंद्र. हर 10 साल में फिल्म इंडस्ट्री एक आउटसाइडर को लेती है जो इंडस्ट्री पर रूल करता है. अक्षय कुमार के बाद कार्तिक आर्यन है.”
‘चंदू चैंपियन’ के लिए कार्तिक आर्यन का इंटेंस ट्रेनिंग सेशन
बता दें, ‘चंदू चैंपियन’ को कबीर खान ने डायरेक्ट किया. इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा विजय राज, राजपाल यादव, श्रेयस तलपड़े, सोनाली कुलकर्णी और भुवन अरोड़ा भी हैं. 14 जून को रिलीज हुई. कार्तिक आर्यन ने कथित तौर पर ‘चंदू चैंपियन’ के लिए अपनी टोंड बॉडी को बनाने के लिए 18 महीने लगाए. जब फिल्म की रिलीज़ के एक महीने पूरे हुए, तो कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी इंटेंस ट्रेनिंग सेशन की बीटीएस तस्वीरें भी शेयर की हैं.
Tags: Kartik aaryan, Shatrughan Sinha
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 13:12 IST