अमिताभ बच्चन ने बेटे को नहीं बताया वारिश, पिताजी को याद कर लिखा क्रिप्टिक पोस्ट

Last Updated:March 21, 2025, 11:21 IST
Amitabh Bachchan Cryptic Post: अमिताभ बच्चन वैसे तो अभिषेक बच्चन का काफी सपोर्ट करते हैं और अक्सर उनके लिए पोस्ट भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने जूनियर बी को लेकर ऐसा पोस्ट कि फैंस का माथा चकरा गया. कोई सोचने …और पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन के लिए पोस्ट किया है. जो लोगों के कन्फ्यूज कर रहा है. फाइल फोटो.
हाइलाइट्स
अमिताभ बच्चन का क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल.अमिताभ ने अभिषेक के लिए फिर किया पोस्ट.पोस्ट ने मचाई हलचल.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक है. पर्दे पर उन्हें एक्टिंग करते हुए 50 साल से ज्यादा का समय गुजर चुका है और आज भी वो अपने एक्टिंग से लोगों को तालियां पीटने पर मजबूर कर देते हैं. 82 साल के बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी पोस्ट के साथ अक्सर लोगों को हैरत में डालने वाले अमिताभ ने अपनी एक पोस्ट से फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
अमिताभ बच्चन अपने दिल की बातों को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. उन्होंने हाल ही में बेटे और अपने उत्तराधिकारी होने को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसको देख फैंस परेशान हो गए और पूछ रहे हैं कि आखिर वह कहना क्या चाहते हैं.
अमिताभ बच्चन का क्रिप्टिक पोस्टअमिताभ ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. पूज्य बाबूजी के शब्द. और अभिषेक उसे निभा रहे हैं.’ उन्होंने आगे लिखा- ‘नीचे भी पढ़िए, एक नई शुरुआत’.
अमिताभ का पोस्ट
अमिताभ ने बताया क्यों किया पोस्टअमिताभ को अंदाजा था कि इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों का दिमाग चकरा जाएगा. इसलिए उन्होंने इस पोस्ट को करने का कारण भी आगे बता दिया.
well done Abhishek for this fresh initiative .. may you succeed in this too .. https://t.co/AXI0ibpFSv
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2025