अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की ‘बी हैप्पी’ की सराहना पर जताई खुशी

Last Updated:March 17, 2025, 11:28 IST
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अभिषेक की सराहना पर खुशी जताई. फिल्म 14 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई.
अभिषेक बच्चन की फिल्म की अमिताभ ने की तारीफ. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @amitabhbachchan)
हाइलाइट्स
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं.अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की सराहना पर गर्व जताया.’बी हैप्पी’ 14 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई.
मुंबई. अभिषेक बच्चन स्टारर ‘बी हैप्पी’ को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. क्रिटिक्स और ऑडियंस अभिषेक की अदाकारी को सराह रहे हैं. इस पर अमिताभ बच्चन ने भी खुशी जताई है. उन्होंने अपने ब्लॉग में ‘बी हैप्पी’ के लिए मिल रही अभिषेक बच्चन सराहना पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि वह प्राउड फील कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, “एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती. अभिषेक की फिल्म बी हैप्पी की सराहना से मैं अभिभूत हूं.. एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती.”
अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को फिल्म देखने और अभिषेक बच्चन के काम को पसंद करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, “मैं उन सभी फैंस और दोस्तों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने फिल्म देखी और अपना प्यार, आशीर्वाद दिया.” इससे पहले बिग बी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर अभिषेक के प्रदर्शन की सराहना की थी.