KBC 17 फिनाले पर अमिताभ बच्चन ने जताए अपने इमोशंस

Last Updated:January 05, 2026, 15:15 IST
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस शो में अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी के कई अहम खुलासे किए हैं. अब ऐसे में बिग बी ने अपने ब्लॉग के जरिए इस शो से जुड़ी भावनाए जाहिर की है. उन्होंने बताया कि काम कम होते ही उन्हें एक अजीब सी बेचैनी और बोझिलपन महसूस होने लगा है, जिसे उन्होंने बेहद सादगी से शब्दों में बयान किया.
ख़बरें फटाफट
अमिताभ बच्चन का छलका दर्द . (Image:Reuters)
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन का पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 17 आखिरी एपिसोड के करीब पहुंच चुका है. इस मौके पर बिग बी ने अपने मन की बात ब्लॉग के जरिए फैंस से शेयर की है. उन्होंने बताया कि शो खत्म होने के साथ ही उन्हें अंदर ही अंदर एक खालीपन और बोझिलपन सा महसूस हो रहा है.
अमिताभ बच्चन का ये शो फैंस का पसंदीदा शो है. इस शो के हर सीजन का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. सीजन 17 को भी लोगों ने भरपूर प्यार दिया है. अब शो का ये सीनज खत्म होने वाला है.ऐसे में बिग बी ने अपने इमोशंस शेयर किए हैं.
बिना काम के दिन लंबे और भारी लगते हैं
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जैसे-जैसे शो का अंत नजदीक आ रहा है, वक्त उन्हें थोड़ा धीमा लगने लगा है. काम कम होने की वजह से मन में एक अजीब सी बेचैनी और सुस्ती महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि बिना काम के दिन लंबे और भारी लगते हैं, जो कई बार थकान और तनाव भी दे जाते हैं.
25 साल का सफर तय कर चुके बिग बी
बिग बी ने आगे लिखा कि लगातार काम करने की आदत होने के कारण अचानक रुकना आसान नहीं होता. ऐसा लगता है जैसे बिना किसी दिशा के किसी बड़े मैदान में धीरे-धीरे चल रहे हों. उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद को फिर से एक्टिव रखने और इस सुस्ती से बाहर निकलने की पूरी कोशिश करेंगे. गौरतलब है कि कौन बनेगा करोड़पति भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले टीवी शोज में से एक है. यह ब्रिटिश शो हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर का हिंदी वर्जन है, जिसकी शुरुआत साल 2000 में हुई थी. ज्यादातर सीजन्स में अमिताभ बच्चन ही शो के होस्ट रहे हैं. सिर्फ तीसरे सीजन में शाहरुख खान ने यह जिम्मेदारी संभाली थी.
बता दें कि शो का फॉर्मेट बेहद आसान और दिलचस्प है, जिसमें कंटेस्टेंट से मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते हैं. जवाब देने में परेशानी होने पर लाइफलाइन का सहारा भी लिया जा सकता है.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 05, 2026, 15:15 IST
homeentertainment
‘बिना काम के दिन लंबे और भारी लगते हैं’, KBC 17 को लेकर अमिताभ ने कही बड़ी बात



