Entertainment

मुश्किल में थी अमिताभ बच्चन-हेमा मालिनी की फिल्म, फिर ये सुपरस्टार बना संकटमोचक, बॉक्स ऑफिस पर दौड़ पड़ी मूवी

Agency:India.com

Last Updated:February 24, 2025, 11:41 IST

Amitabh Bachchan Film Baghban: फिल्ममेकर रवि चोपड़ा ने हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन को लेकर ‘बागबान’ बनाई थी. साल 2003 में रिलीज हुई ये मूवी बड़ी हिट साबित हुई थी. रवि चोपड़ा की पत्नी रेणू चोपड़ा ने खुलासा किया …और पढ़ेंअमिताभ-हेमा के लिए जब संकटमोचक बना ये सुपरस्टार, बॉक्स ऑफिस पर दौड़ पड़ी मूवी

रवि चोपड़ा की पत्नी ने सालों बाद फिल्म को लेकर किया खुलासा.

हाइलाइट्स

डिस्ट्रिब्यूटर्स नहीं खरीद रहे थे फिल्म.सलमान खान ने फिल्म को डूबने से बचाया.बागबान फिल्म साबित हुई थी बड़ी हिट.

नई दिल्ली. रवि चोपड़ा की फिल्म ‘बागबान’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान और महिमा चौधरी ने अहम किरदारों में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. वैसे इस फिल्म को थिएटर तक पहुंचाने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. हाल ही में रवि चोपड़ा की पत्नी रेणू चोपड़ा ने फिल्म बनाने और डिस्ट्रिब्यूशन करने के दौरान आईं चुनौतियों के बारे में खुलकर बताया.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रेणु चोपड़ा ने खुलासा किया कि ‘बागबान’ के लिए डिस्ट्रिब्यूटर ढूंढना आसान काम नहीं था, क्योंकि ज्यादातर ने इसे प्रोजेक्ट को पुराना कहकर रिजेस्ट कर दिया था. थिएटर में पहले चार दिनों (शुक्रवार से लेकर सोमवार तक) फिल्म चली ही नहीं. रवि को लगा कि उन्होंने क्यों ये फिल्म बनाई. लेकिन मंगलवार तक सब कुछ बदल गया और फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली.

डिस्ट्रिब्यूटर्स ने खींच लिए थे हाथरेणु चोपड़ा ने बताया, ‘बागबान लगभग बनकर तैयार हो चुकी थी, लेकिन कोई भी डिस्ट्रिब्यूटर फिल्म को लेने को तैयार नहीं था. उन्होंने कहा कि बहुत ही आउटडेटेड फिल्म है. उन दिनों अमितजी (अमिताभ बच्चन) का करियर मुश्किल दौर से गुजर रहा था. उन्होंने मोहब्बतें और कौन बनेगा करोड़पति (KBC) से वापसी की थी. तभी किसी ने रवि को सुझाव दिया कि गेस्ट अपीयरेंस में आप सलमान खान को ले लीजिए.’

सलमान खान ने तुरंत भर दी हामीइसके बाद रवि चोपड़ा, सलमान खान से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. रेणू ने बताया, ‘रवि सलमान के दो कमरे के अपार्टमेंट में पहुंचे. वह बहुत सिंपल इंसान हैं. वहां पर सभी खान भाई एक्सरसाइज कर रहे थे. एक-एक करके वे शॉर्ट्स में बाहर आए, जिससे रवि को लगा कि शायद उन्होंने ज्यादा कपड़े पहने हैं. जब सलमान ने रोल के बारे में सुना तो उन्होंने तुरंत हां कर दी और कहा कि मुझे यह लड़का बहुत पसंद आया. मैं अपने माता-पिता के बारे में भी ऐसा ही महसूस करता हूं. मैं उनकी पूजा करता हूं और मैं यह रोल करूंगा. उन्होंने फीस के बारे में नहीं पूछा, बस यह जानना चाहा कि शूटिंग के लिए कहां आना है.’

Baghban movie, Amitabh Bachchan, Salman Khan, Hema Malini, Ravi Chopra, Baghban box office, बागबान फिल्म, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, सलमान खान, रवि चोपड़ा, सलमान खान बागबान
साल 2003 में रिलीज हुई थी बागबान फिल्म.

लंदन में हुई थी फिल्म की शूटिंगसलमान के सभी सीन्स लंदन में शूट हुए थे. उन्होंने सिर्फ एक ही शर्त रखी कि उन्हें सुबह 11 बजे सेट पर बुलाया जाए. रेणू ने बताया, ‘उन्होंने (सलमान खान) वादा किया कि जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, तक तक मैं नहीं जाऊंगा. वह हर शाम हमें डिनर के लिए बुलाते थे और आप उन्हें ऑर्डर करने के लिए नहीं कह सकते थे. वे खुद ही पूरा मेन्यू ऑर्डर कर देते थे. आखिरी दिन जब हमने बिल चुकाने की कोशिश की, तो पता चला कि सलमान ने पहले ही पेमेंट कर दिया था.’

रवि चोपड़ा ने नहीं मानी पिता की बातरेणू ने बताया कि बीआर चोपड़ा ने बेटे रवि चोपड़ा को ‘बागबान’ बनाने से मना किया था, क्योंकि फिल्म की कहानी पुरानी हो चुकी थी. उन्होंने 20 साल पहले ‘बागबान’ लिखी थी और कई लोगों का मानना था कि ‘अवतार’ और ‘जिंदगी’ जैसी फिल्मों ने पहले ही इसी तरह के विषयों को छू लिया है. लेकिन रवि ने इसे अलग नजरिए से देखा और इसे एक बुजुर्ग कपल की लव स्टोरी के रूप में तैयार किया. स्क्रिप्ट पर दोबारा काम शुरू हुआ और उसे मॉर्डनाइज किया गया.


First Published :

February 24, 2025, 11:41 IST

homeentertainment

अमिताभ-हेमा के लिए जब संकटमोचक बना ये सुपरस्टार, बॉक्स ऑफिस पर दौड़ पड़ी मूवी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj