अमिताभ बच्चन-मौसमी चटर्जी का 46 साल पुराना वो गाना, जिसने 2025 की ब्लॉकबस्टर के गाने को पिला दिया पानी

मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक, इरशाद कमाल के बोल और तनिष्क बागची के संगीत से सजा ‘सैयारा’, रिलीज होते ही हिट हो गया. लेकिन जल्द ही इसका AI जेनरेटेड वर्जन वायरल हो गया, जिसमें किशोर कुमार की आवाज का जादू है, संगीतकार आरजे कृष्णा और अंशुमान शर्मा ने AI टूल्स से इसे रीक्रिएट किया, जो अमिताभ बच्चन-मौसमी चटर्जी के आइकॉनिक सॉन्ग ‘रिमझिम गिरे सावन’ की धुन पर फिट बैठा. ऑरिजनल वीडियो में अमिताभ-मौसमी मुंबई की बारिश में रोमांस करते नजर आए, जबकि ‘सैयारा’ की धुन पर AI किशोर की आवाज में गूंजती है. सोशल मीडिया पर यह सनसनी बन गया। कई यूजर्स ने इसे ‘ओरिजिनल से बेहतर’ बताया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अमिताभ-मौसमी का 46 साल पुराना गाना, 2025 की ब्लॉकबस्टर के गाने को पिलाया पानी