Entertainment
अमिताभ बच्चन ने खुलेआम लड़ाया इश्क, जीनत अमान को बाहों में भरकर किया रोमांस, गाना है सुपर-डुपर हिट

नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है. उन्होंने कई फिल्मों में अपने हुनर का जलवा दिखाया है. 80 के दशक में बिग बी ने कई हीरोइनों के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस किया है. उनकी फिल्म महान साल 1983 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में अमिताभ ने जीनत अमान के साथ रोमांस किया था. फिल्म का गाना प्यार में दिल पे मार दे गोली भी ब्लॉकबस्टर रहा. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन और जीनत अमान खुलेआम इश्क लड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया था. आरडी बर्मन ने अपने म्यूजिक से गाने को सजाया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अमिताभ बच्चन ने खुलेआम लड़ाया इश्क, जीनत अमान को बाहों में भरकर किया रोमांस



