KBC 17 फिनाले पर अमिताभ बच्चन ने भावुक पोस्ट में इतिहास पर सवाल उठाए

नई दिल्ली. मेगा स्टार अमिताभ बच्चन अपनी ब्लॉग पोस्ट्स से हमेशा कुछ ऐसा करते हैं, जो आपको सोचने पर मजबूर करे. अपने ब्लॉग्स के साथ वह हमेशा गहरी सोच या चिंतन के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं. हाल ही में उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) सीजन 17 के फिनाले से जोड़कर एक पोस्ट शेयर किया. 2 जनवरी को कौन बनेगा करोड़पति के जीसन 17 का फिनाले के बाद उन्होंने अपने जज्बातों को अपने ब्लॉग में शेयर किए.
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के समापन के बाद भावुक हुए बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने ‘इतिहास’ की अवधारणा पर सवाल उठाए.
‘इतिहास’ की अवधारणा पर उठाए सवाल
अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने इनफॉर्मेशन साइकिल (सूचना चक्र) और उसके आकर्षण के बारे में बात करते हुए लिखा, ‘और इतिहास- अगर कुछ साल बाद भी उसका वही अर्थ रह सकता है तो उसे हमेशा ‘HIS स्टोरी’.. या ‘MY स्टोरी’.. या ‘द अदर्स स्टोरी’.. या ‘SOMEONE ELSE’s स्टोरी’ के रूप में जाना जाएगा.’ उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में कोई निश्चितता नहीं होगी. वह आगे कहते हैं, ‘जो मैं लिखता हूं या कोई भी लिखता है, वही रिकॉर्ड पर रहेगा… कुछ और नहीं. यह एक कृत्रिम लेखन है, जिसमें लेखक के सवाल होंगे!!! जो बचेगा, वो इमेजेस होंगी… और वो भी सवालों में, क्योंकि वो कभी रियलिटी के दायरे में नहीं होंगी.’
KBC 17 के समापन पर भावुक हुए बिग बी
इस पोस्ट के साथ उन्होंने KBC 17 के दौरान लिए कुछ फोटोज भी शेयर किए. सीजन 17 का फिनाले एपिसोड बेहद इमोशनल रहा. अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘जाते-जाते मैं आपसे बस यही कहना चाहता हूं कि यदि हमारी कोशिशों ने किसी की भी जिंदगी को जरा सा भी छुआ है या यहां बोले गए शब्दों से कोई उम्मीद जागी है, तो मैं समझूंगा कि हमारी 25 सालों की साधना सफल हुई. तो देवी जी और सज्जनों, मैं आपसे अगले दौर में मिलूंगा.’
32 मिनट लगातार गाया गाना
फिनाले में अमिताभ बच्चन ने 32 मिनट तक लगातार अपने क्लासिक गाने गाए, जैसे ‘रंग बरसे’, ‘होरी खेले रघुवीरा’ आदि, जिससे स्टूडियो में तालियां गूंजीं. कॉमेडियन किकू शारदा भी हॉट सीट पर थे, जिन्होंने मजाकिया अंदाज में माहौल हल्का किया. अमिताभ ने कहा, ‘अपने जीवन का एक तिहाई से ज्यादा हिस्सा आप सबके साथ बिताना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है.’
KBC 17 शो के 25वें साल का था सेलिब्रेशन
आपको बता दें कि KBC 17 11 अगस्त 2025 को शुरू हुआ था और यह शो के 25वें साल का सेलिब्रेशन था. सीजन में कई खास मेहमान आए, जैसे कुमार मंगलम बिड़ला, मिथिला पालकर और अमिताभ के पोते अगस्त्य नंदा ने भी परिवार के साथ हिस्सा लिया. फिनाले के बाद अमिताभ भावुक हो गए और दर्शकों का शुक्रिया अदा किया.



