Entertainment
अमिताभ बच्चन ने ‘शक्तिमान’ के लिए कहा, ‘कॉपी करता है मुझे’, मुकेश खन्ना ने तोड़ी चुप्पी- ‘वो कौन होते हैं…’
02
दरअसल, हाल ही में मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड ठिकाना के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने करियर के साथ साथी कलाकारों के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि लोगों ने कहा- मुकेश खन्ना, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को कॉपी करते हैं. ‘मीडिया ने एक बार मिथुन चक्रवर्ती को ‘गरीबों का अमिताभ बच्चन’ कहा था. मुझे नहीं पता कि उन्होंने कैसे रियेक्ट किया,. लेकिन अगर मुझे ऐसा कहा जाता तो मैं सीधा कहता ‘शट अप’.