अमिताभ बच्चन ने देखी अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’, खुशी से भर आईं आंखें , नाना नहीं, दर्शक बन दिए 100 में 100

नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन अपने पोते अगस्त्य नंदा की पहली थियेट्रिकल फिल्म ‘इक्किस’ देखकर गहरे भावुक हो गए. मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में बिग बी पहुंचे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक भावुक रिव्यू शेयर किया. उन्होंने लिखा कि अगस्त्य की परफॉर्मेंस इतनी परिपक्व और ईमानदार थी कि हर बार जब वो स्क्रीन पर आते, तो उनकी नजरें उनसे हट नहीं पाती थीं. फिल्म खत्म होने पर उनकी आंखें खुशी और गर्व के आंसुओं से भर गईं.
अमिताभ बच्चन ने मंगलवार की सुबह अपने ब्लॉग पर ‘इक्कीस’ का रिव्यू शेयर किया. उन्होंने अगस्त्य के जन्म से लेकर उनके एक्टिंग तक के सफर तक की यादें ताजा की. ‘इक्किस’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई में शहीद हुए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की असली कहानी पर आधारित है. अरुण खेतरपाल मात्र 21 साल की उम्र में परम वीर चक्र प्राप्त करने वाले भारत के सबसे युवा सैनिक थे.
‘जब वो स्क्रीन पर आया, नजरें हटा नहीं पाया’
बिग बी ने लिखा- ‘भावनाएं बह निकलती हैं… जैसे आज रात जब आपने अपने नाती को ‘इक्कीस’ में शानदार देखा… वह समय जब उसकी मां, श्वेता को प्रसव पीड़ा में थी और उसके ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था… उसका जन्म… कुछ घंटों बाद उसे गोद में लेना और चर्चा करना कि क्या उसकी आंखें नीली हैं… फिर उसका बड़ा होना… और आखिरकार एक्टर बनने का उसका निजी फैसला और आज रात उसे पर्दे पर देखना, हर बार जब वो फ्रेम में होता तो मैं अपनी नजरें नहीं हटा पाता.’
नाना नहीं, दर्शक बन किया रिव्यू
बिग बी ने जोर देकर कहा कि उनका ये रिव्यू एक नाना का नहीं, बल्कि सिनेमा के एक ‘अनुभवी दर्शक’ के नजरिए से है. उन्होंने अगस्त्य की एक्टिंग को परिपक्व, ईमानदार और संतुलित बताया. उन्होंने लिखा, ‘उनकी परिपक्वता, उनकी एक्टिंग में बिना छल की ईमानदारी, उनकी मौजूदगी जो किरदार को सही ठहराती है… कुछ भी अतिरिक्त नहीं, हर शॉट में सिर्फ परफेक्शन… जब वो फ्रेम में होते हैं, तो आप सिर्फ उन्हें देखते हैं… और यह एक दादा नहीं, बल्कि सिनेमा का एक कठोर दर्शक बोल रहा है.’
फिल्म के अंत में आंखें हो गईं नम
अपने रिव्यू के आखिर में अमिताभ ने फिल्म की लेखक और निर्देशक श्रीराम राघवन की तारीफ करते हुए कहा, ‘और फिल्म अपनी प्रस्तुति, अपने लेखन, अपने निर्देशन में निर्दोष है… और जब यह समाप्त होती है… आंखें खुशी और गर्व के आंसुओं से भर जाती हैं… कुछ बोल नहीं पाते… खामोशी में… वह खामोशी जो सिर्फ मेरी है… मेरी समझ.’
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
फिल्म में अगस्त्य नंदा अरुण खेतरपाल का रोल निभा रहे हैं, जबकि ये धर्मेंद्र की ये आखिरी फिल्म है, जिसमें वह अरुण खेतरपाल के पिता ब्रिगेडियर एम.एल. खेतरपाल के रोल में हैं. कास्ट में जयदीप अहलावत, एकावली खन्ना, श्री बिश्नोई, विवान शाह, सिकंदर खेर, सुहासिनी मुलय, सिमर भाटिया (अक्षय कुमार की भांजी, उनकी डेब्यू) भी शामिल हैं.
1 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की रिलीज 1 जनवरी 2026 को थिएटर्स में होनी है. स्पेशल स्क्रीनिंग में अमिताभ बच्चन के अलावा अभिषेक बच्चन, नव्या नवेली नंदा, अक्षय कुमार (सिमर भाटिया के मामा) भी मौजूद थे. अगस्त्य ने पहले ‘द आर्चीज’ (OTT) में डेब्यू किया था, लेकिन ‘इक्किस’ उनका पहला बड़ा थियेट्रिकल प्रोजेक्ट है.



