Amitabh Bachchan ने शेयर की पत्नी संग रोमांटिक तस्वीर, Jaya का उदास चेहरा देख यूजर्स बोले- ‘कभी खुश नहीं रहती’
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी पुरानी यादों को फैंस संग शेयर करते रहते हैं. इसी बीच बॉलीवुड के महानायक ने बुधवार को अपने एल्बम से एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की. दिग्गज स्टार ने अपने हैंडल पर अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे बारिश में साथ-साथ टहलते हुए दिख रही हैं. फोटो में अमिताभ छाता पकड़े हुए जया को भींगने से बचाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जया हाथ में लड्डू का डिब्बा पकड़ा हुए आगे की तरफ उदास नजरों से देख रही हैं.
अमिताभ बच्चन जया संग अपनी फोटो को शेयर करते हुए एक्स के कैप्शन में लिखा- ‘T 5074…और बारिश हर दिन होती है .. यहां तक कि काम के सेट पर भी’. फोटो में अमिताभ ने ह्वाइट कुर्ता पायजामे में दिख रहे हैं, जबकि जया नीले रंग के सलवार सूट में खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इस फोटो को देख जहां एक तरफ बिग बी फैन उन पर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं दूसरी नेटिजन्स जया बच्चन के एक्सप्रेशन को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ सर आप एज के हिसाब से टाइम पर उठा करो, इस पोस्ट में एडिट करने जैसा क्या था? स्माइल तो करती नहीं है आपकी खड़ूस पत्नी. कुछ ऐसा ही एक दूसरे यूजर ने भी लिखा, जया जी जरा से मुस्कुरा देने से कुछ बिगड़ नहीं जाएगा. तीसरे ने यूजर ने कमेंट करते हुए बिग बी से सवाल पूछा कि ये जया जी का मूड ऑफ क्यों रहता है. चौथे यूजर ने लिखा, ‘जीरो से लेकर शोहरत के चरम तक, हर पुरुष की यही हालत है.’
बरहाल जो भी हो सोशल मीडिया पर जया के संग अमिताभ की फोटो काफी पसंद की जा रही है. फोटो को इनकी जोड़ने के बाद आपको इनके बीते दिनों की याद आ जाएगी. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को अब 51 साल हो चुके हैं. दोनों ने जून 1973 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं – अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा.
इस साल अप्रैल में जया ने अपनी नातिन नव्या नंदा के शो ‘व्हाट द हेल नव्या 2’ के एक एपिसोड में अमिताभ के बारे में बात की और बताया कि वह उनसे कुछ नहीं छिपाती हैं. उन्होंने कहा था, ‘मेरे सबसे करीबी दोस्त मेरे घर के अंदर हैं. यह सच है, मेरे पति मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. मैं उनसे कुछ नहीं छिपाती.’
‘कल्कि 2898 एडी’
बता दें कि अमिताभ इन दिनों फिल्म ‘कल्कि 2898 ad’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं. महान अश्वत्थामा के रूप में उनके प्रदर्शन को दर्शकों से अपार प्रशंसा मिली है. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में आई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. कल्कि में अभिनेता प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी मुख्य भूमिका में हैं.
Tags: Amitabh bachchan, Jaya bachchan
FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 13:44 IST