अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन को बताया सच्चा उत्तराधिकारी

Last Updated:March 22, 2025, 08:08 IST
Amitabh Bachchan Post As Abhishek Bachchan Bags Best Actor Jury Award:अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अभिषेक बच्चन का एक स्पीच वीडियो शेयर किया. ये स्पीच वीडियो तब का है जब उन्हें हाल ही न्यूज़18 शोशा…और पढ़ें
अभिषेक बच्चन को फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है. फाइल फोटो.
हाइलाइट्स
अभिषेक बच्चन को मिला बेस्ट एक्टर (जूरी) अवॉर्ड.अमिताभ बच्चन ने अभिषेक को सच्चा उत्तराधिकारी कहा.अभिषेक ने फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए अवॉर्ड जीता.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक है और उम्र के 80 साल पार करने के बाद भी वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी पुरानी फिल्मों के किस्सों के साथ अपने बच्चों के लिए वो पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उनके बेटे और ब़ॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन को न्यूज़18 शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एक्टर (जूरी) अवॉर्ड मिला. बेटे को मिले इस सम्मान से वह गर्व से झूम उठे. उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया और बेटे की सफलता की खुशी फैंस के साथ शेयर की. लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने फिर उत्तराधिकारी की बात कर डाली.
दरअसल, हाल ही में हुए अभिषेक बच्चन न्यूज18 शोशा रील अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एक्टर (जूरी) अवॉर्ड मिला. उन्हें ये अवॉर्ड 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए मिला. वीडियो के साथ, अमिताभ बच्चन ने एक प्यारा नोट भी लिखा और अपने बेटे को सच्चा उत्तराधिकारी कहा.
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिषेक अवॉर्ड लेते और सभी का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर र उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे .. जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे …’ हरिवंश राय बच्चन.
बाबू जी की पंक्तियों के साथ उन्होंने आगे लिखा- ‘और तुम अभिषेक मेरे सच्चे उत्तराधिकारी हो ..प्यार तुमसे मेरे बेटों, सिर्फ इसलिए कि वे मेरे बेटे हैं, मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे ..वे जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वे मेरे बेटे होंगे !!!’