अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में ‘कजरा रे’ की शूटिंग का किस्सा बताया

Last Updated:March 15, 2025, 18:04 IST
Aishwarya Rai Item Song Trivia: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी और तलाक की अफवाहें चर्चा में रहती हैं. बेटे अभिषेक बच्चन की शादी के बाद अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक आइटम सॉन्ग की …और पढ़ें
बिग बी ने आइटम सॉन्ग में यादगार परफॉर्मेंस दी थी.
हाइलाइट्स
अमिताभ ने ‘कजरा रे’ की शूटिंग का किस्सा साझा किया था.’कजरा रे’ गाने में ऐश्वर्या, अभिषेक और अमिताभ थे.ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी.
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय अपनी शादीशुदा जिंदगी की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अभिषेक बच्चन के साथ उनके रिश्ते और तलाक की अफवाहें कभी कम नहीं होतीं. कपल अक्सर साथ में किसी पब्लिक इवेंट में पहुंचते हैं, फिर भी लोग उनकी शादी को लेकर उलटे-सीधे कयास लगाते रहते हैं, चिंता जाहिर करते हैं. नतीजतन, बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या राय के तल्ख रिश्तों की अफवाहें भी छाई रहती हैं. अमिताभ बच्चन ने एक बार अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ पॉपुलर सॉन्ग ‘कजरा रे’ की शूटिंग का अनुभव बयां किया था.
अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट के साथ इंटरैक्शन के दौरान ‘कजरा रे’ की शूटिंग का किस्सा सुनाया था. कंटेस्टेंट ने बिग बी से बातचीत करते समय मिर्जा गालिब का जिक्र किया, तो उन्हें ‘कजरा रे’ गाना याद आ गया. उन्होंने गाने में बहू-बेटे के साथ अपनी कास्टिंग का दिलचस्प किस्सा सुनाया. वे बोले, ‘उसमें हम तीनों थे. तब ऐश्वर्या हमारी बहू नहीं थी, अब बन गई है. गाने में बहू थी, अभिषेक थे और हम थे. उस गाने में बल्लीमारान का जिक्र था.’ मेगास्टार ने फिर प्रोडक्शन टीम को गाना बजाने के लिए कहा.
साल 2005 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली’ का मशहूर गाना है- कजरा रे. फिल्म को साद अली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने लीड रोल निभाया था. अभिषेक ने 20 अप्रैल 2007 को दोस्तों और करीबियों की मौजूदगी में ऐश्वर्या राय से शादी कर ली. कपल की जिंदगी में 16 नवंबर 2011 को वह खास पल आया, जब उनकी बेटी आराध्या बच्चन का जन्म हुआ. काम की बात करें, तो ऐश्वर्या पिछली बार फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन: पार्ट 2’ में नजर आई थीं. दूसरी ओर, अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘बी हैप्पी’ 14 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हुई.
First Published :
March 15, 2025, 18:04 IST
homeentertainment
‘बहू नहीं थी तब…’ ऐश्वर्या संग जब किया आइटम सॉन्ग, बिग बी ने सुनाया किस्सा