8 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म की पहली पसंद थे अमिताभ बच्चन, रोल ले उड़ा श्रीदेवी का हीरो

Last Updated:April 05, 2025, 17:54 IST
Amitabh Bachchan Rejected Blockbuster: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई हिट और ब्लॉकबस्टर दी हैं, तो कई अच्छी फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है. एक बार तो उन्होंने एक ऐसी फिल्म को रिजेक्ट कर दिय…और पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने कई किरदार अमर कर दिए.
हाइलाइट्स
अमिताभ बच्चन ने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ रिजेक्ट की थी.’स्लमडॉग मिलियनेयर’ ने 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे.अमिताभ ने ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘कोई मिल गया’ भी रिजेक्ट की थी.
नई दिल्ली. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का एक्टिंग में आज भी कोई सानी नहीं है. वह अपनी फिल्मों का चुनाव ही ऐसे करते हैं कि उनकी छवि आज तक सुपरस्टार वाली बनी हुई है. लेकिन एक बार उन्होंने एक ऐसी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, जिसने खूब नाम तो कमाया ही था, साथ ही कई रिकॉर्ड भी बनाए थे.
वैसे हर एक्टर की लाइफ में कभी ना कभी ऐसा मौका जरूर आता है, जब वह कई ऐसे फिल्में रिजेक्ट कर देते हैं जो उनके करियर के लिए काफी अहम साबित हो सकती थीं. ऐसा ही कुछ अमिताभ बच्चन के साथ हुआ था. यूं तो उनका करियर आज भी बुलंदियों पर हैं. लेकिन अगर वह इस फिल्म को कर लेते हैं. उनकी लिस्ट में एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म शामिल हो सकती थी.
‘इसे फिल्म से निकालो’, मंदाकिनी का हैंडसम हंक हीरो, डेब्यू करते ही जिसने हिला दिया था धर्मेंद्र का स्टारडम
इस ऑस्कर विनिंग फिल्म को अमिताभ ने कहा नाएक दो नहीं, बल्कि 8 ऑस्कर जीतने वाली वो फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ है. बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के लिए वह पहली पसंद थे. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. बाद में ये रोल अमिताभ बच्चन को मिला था. डैनी बॉयल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 81 वें अकादमी पुरस्कारों में ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ने 8 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे.
इन फिल्मों को भी किया था रिजेक्टये पहली बार नहीं था. इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट किया था. इस लिस्ट में अनिल कपूर और श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ , ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म ‘कोई मिल गया’, विनोद खन्ना और फिरोज खान स्टारर फिल्म ‘कुर्बानी’, ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की ‘मिशन कश्मीर’ और आमिर खान, अजय देवगन, जूही चावला और काजोल स्टारर फिल्म इश्क’ जैसी फिल्मों के लिए चुने गए थे. उन्हें ऑफर की गई ये सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
बता दें कि भले ही अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट किया हो, लेकिन आज भी अपनी फिल्मों के दम पर वह बॉलीवुड के शहंशाह बने हुए हैं. उनकी कई ऐसे किरदार हैं, जिन्हें लोग शायद ही कभी भूल पाएंगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 05, 2025, 17:54 IST
homeentertainment
8 ऑस्कर जीतने वाली ब्लॉकबस्टर, अमिताभ बच्चन ने की थी रिजेक्ट, आज भी होगा मलाल