अमिताभ बच्चन की 7 साल पुरानी वो फिल्म, जिसका बन रहा है सीक्वल! अभिषेक बच्चन की भी हो सकती है एंट्री

Last Updated:October 14, 2025, 14:12 IST
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी कई फिल्मों को तो लोग आजतक नहीं भूल पाए हैं. उनके करियर की ऐसी ही एक फिल्म है ‘सरकार’. खबर है कि अब जल्द ही इस फिल्म का चौथा पार्ट भी आने वाला है.
ख़बरें फटाफट
दोनों साथ में कर चुके काम
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन की 7 साल पहले एक फिल्म आई थी, जिसका नाम है ‘सरकार’. फिल्म में अमिताभ का किरदार भी काफी पसंद किया गया था. अब खबर है कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘सरकार’ का अगला यानी चौथा पार्ट भी लेकर आ रहे हैं.
अमिताभ के फैंस उनकी हर फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं. उनकी फिल्में आने से पहले ही चर्चा में छा जाती हैं. 83 की उम्र में भी वह अपने हर रोल से फैंस को चौंका देते हैं. इसी बीच उनकी एक 7 साल पुरानी फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी सरकार का चौथा पार्ट बनाने की तैयारियों में जुटे हैं.
फिर साथ दिखेंगे अमिताभ-अभिषेक
अमिताभ के फैंस इस फिल्म के आने की खबर के बाद से ही एक्साइटेड हैं. फिलहाल वह ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स सरकार 4 पर विचार कर रहे हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि फिल्म की कहानी पर भी काम शुरू कर चुका है. फिल्म अब तक प्री-प्रोडक्शन स्टेज तक पहुंच चुकी हैं. कहा तो ये भी जा रहा कि एक बार फिर अमिताभ और अभिषेक साथ-साथ नजजर आ सकते हैं. लेकिन अब तक किसी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.
पहले से ज्यादा होगी रोमांचक
देखा जाए तो फिल्म सरकार 4 की कहानी इस बार पहले से कहीं ज्यादा धमाकेदार होने वाली है. यहां खास बात ये है कि अभिषेक बच्चन अपने पुराने अवतार शंकर नागरे बनकर फिर से नजर आ सकते हैं. क्योंकि इससे पहले फिल्म में वह एक बम धमाके में मारा गया था. मेकर्स ने इस बार एक अलग तरह का कॉन्सेप्ट रखा है. इसलिए कहा जा रहा कि शंकर नागरे की वापसी भी हो सकती है.
बता दें कि राम गोपाल वर्मा की सरकार सीरीज की पहली फिल्म साल 2006 में आई थी. उस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, केके मेनन, कैटरीना कैफ और सुप्रिया पाठक ने अहम भूमिका निभाई थी. दूसरी फिल्म साल 2008 में आई. तीसरी साल 2017 में आई थी. लेकिन फिल्म कुछ खास नहीं चली थी.
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 14, 2025, 14:12 IST
homeentertainment
अमिताभ बच्चन की 7 साल पुरानी वो फिल्म, जिसका बन रहा है सीक्वल!