‘खानपान’ पर अमिताभ बच्चन की नेक सलाह, डॉक्टरों की तारीफ करते हुए बताया- ‘जांच से पता चला कि…’
नई दिल्ली: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र में भी किसी नौजवान की तरह काम करते हैं. उन्होंने दीपावली के पर्व पर भोजन को लेकर अपने विचार बयां किए. मेगास्टार ने डॉक्टर्स की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास ज्ञान है और वे हमेशा सही रहे हैं. मेगास्टार ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘एक और रविवार बीत गया और जानबूझकर परहेज करने से जो टूट गया था, वह अन्य हालातों के कारण टूट गया. मेरा मानना था कि शायद साइकोलॉजी के हिसाब से मैं सही कर रहा था, लेकिन एक्सपर्ट से जांच से पता चला कि इसका कोई लेना-देना नहीं था.’
बिग बी ने आगे कहा- ‘एक राहत की बात है कि कई बार हम जो सोचते हैं या मानते हैं कि वह हमारे लिए फायदेमंद है, पर शरीर के लिए गलत हो सकता है. शरीर के लिए क्या अच्छा क्या नहीं, यह तय करने से पहले सलाह लेना सबसे अच्छा है. बिग बी ने आगे कहा मेडिकल और डॉक्टर्स के पास ज्ञान है. हम उसका पालन करते हैं और उसे फॉलो भी करते हैं.
जब पहली बार पिता बने अमिताभ बच्चनअमिताभ ने क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ के दौरान पहली बार पिता बनने के बारे में बात की थी. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, इस एपिसोड में वरुण धवन और निर्देशक जोड़ी राज और डीके पहुंचे थे. एपिसोड के दौरान बिग बी और वरुण धवन ने पिता बनने के अपने सफर के बारे में बात की थी. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के एक्टर ने बिग बी से पूछा कि जब वह पिता बने तो उन्हें कैसा लगा था?
अमिताभ बच्चन ने वरुण धवन को जब दिए पैरेंटिंग टिप्सवरुण धवन ने मजाकिया अंदाज में पूछा, ‘क्या आपको पर्याप्त नींद मिली या बच्चे ने आपको जगाए रखा?’ इस पर बिग बी ने कहा, ‘ओह हम सोते थे मगर हमेशा थोड़ी चिंता लगी रहती थी कि क्या सबकुछ ठीक है?’ अमिताभ ने बताया कि उस समय एक नया गैजेट आया था. हम उसे बिस्तर के पास रख देते थे और अगर बच्चा थोड़ी सी भी आवाज करता तो यह हमें अलर्ट कर देता, यह हमारे बहुत काम आया!’ वरुण ने बिग बी से कुछ पैरेंटिंग सलाह भी मांगी. बिग बी ने जवाब दिया, ‘यहां एक गोल्डन रूल है- अपनी पत्नी को खुश रखें. जब वह संतुष्ट होती है तो बाकी सब ठीक हो जाता है. एक खुश पत्नी का मतलब एक खुश बेटी है. याद रखें पत्नी सबसे ऊपर है.’
Tags: Amitabh bachchan
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 17:47 IST