9:55 मिनट का अमिताभ बच्चन का लंबा गाना, साजन से जया प्रदा की फरियाद, महिला संगीत में हर औरत का है फेवरेट

अमिताभ बच्चन और जया प्रदा ने ब्लॉकबस्टर फिल्म शराबी में काम किया था. इसका गाना मुझे नौलक्खा मंगवा दे एक सुपरहिट सॉन्ग है. जो आज भी हर शादी ब्याह में जरूर सुनने को मिलता है. बात हो महिला संगीत की तो हर औरत इस पर परफॉर्म करना पसंद करती है. Mujhe Naulakha Manga De Re O Saiya Deewane गाने को किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया है. इस गाने में जया प्रदा जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी देती हैं. शराबी फिल्म की बात करें तो ये 1984 में रिलीज हुई थी जिसे प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया प्रदा, प्राण और ओम प्रकाश के अलावा कई बड़े सितारे नजर आए थे. फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में म्यूजिक बप्पी लहरी ने दिया था. जिसके सारे गाने सुपरहिट रहे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
9:55 मिनट का अमिताभ बच्चन का लंबा गाना, साजन से जया प्रदा की फरियाद



