पोती आराध्या के बर्थडे पर अमिताभ बच्चन का पोस्ट वायरल, दोस्तों की याद में तड़प उठा दिल, कह दी बड़ी बात

Last Updated:November 16, 2025, 23:23 IST
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन आज 16 नवंबर को 14 साल की हो गई हैं. स्टारकिड के बर्थडे पर उनके दादा अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट लिखा और दिवंगत दोस्तों को याद करके अपना भी दुख बयां किया.
ख़बरें फटाफट
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर नोट शेयर किया.
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन बॉलीवुड की सबसे मशहूर स्टारकिड हैं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के घर 16 नवंबर 2011 को जन्मी आराध्या लोगों का ध्यान खींचती रही हैं, जबकि उनके मम्मी-पापा ने उन्हें पब्लिक की नजरों से दूर रखने की कोशिश की. उन्होंने आज 16 रविवार को अपना 14वां बर्थडे मनाया. खास मौके पर आराध्या बच्चन के दादा अमिताभ बच्चन ने उनके नाम एक पोस्ट लिखा.
अमिताभ बच्चन ने अपने निजी ब्लॉग पर एक छोटा नोट लिखा. मेगास्टार ने मैसेज में जो लिखा, वह स्नेह और पुरानी यादों को बयां करता है. वे लिखते हैं, ‘नन्ही आराध्या के जन्मदिन पर आशीर्वाद. हम सभी के भीतर का बच्चा समय के साथ बढ़ता है और हम उन्हें सबसे ज्यादा शुभकामनाएं देते हैं. हम वही प्रार्थना करते हैं. आज प्रिय के जन्म का सवेरा हो. खूब आशीर्वाद.’
खुशी के बीच फिल्मी सितारों को खोने का गमआराध्या का जन्मदिन जहां बच्चन परिवार के लिए उत्सव का माहौल लेकर आया, वहीं बिग बी ने हाल में फिल्म इंडस्ट्री के कई सदस्यों के निधन के दुख को भी स्वीकार किया. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि पिछले कुछ हफ्ते भारी रहे हैं. वे लिखते हैं, ‘बीते दिनों में खोने का दुख बहुत बड़ा रहा है, लेकिन जीवन चलता रहता है.’ वे दिवंगत आत्माओं के लिए दुआ कर रहे हैं. वे आगे लिखते हैं, ‘हमें जीवन के मुश्किल हालातों को समझना, सहना चाहिए और जर्नी जारी रखनी चाहिए.’
(फोटो साभार: Instagram@aishwaryaraibachchan_arb)
अमिताभ बच्चन अपनी बातों में कामिनी कौशल, असरानी जैसे सितारों का जिक्र कर रहे हैं, जिनका बीते दिनों निधन हुआ था. अमिताभ बच्चन ने कामिनी कौशल के योगदान को याद करते हुए उन्हें हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की सबसे गरिमामय और सुंदर शख्सियतों में से एक बताया था. पिछले महीने ही ऐश्वर्या राय बच्चन ने अमिताभ बच्चन और आराध्या के बीच खास पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जो उनके बर्थडे के मौके पर था. तस्वीर दादा और पोती के बीच के बॉन्ड को दिखाता है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 16, 2025, 23:23 IST
homeentertainment
पोती आराध्या के बर्थडे पर अमिताभ का पोस्ट वायरल, दोस्तों की याद में तड़पा दिल



