Entertainment
अमिताभ को शूटिंग के बीच हुई गंभीर बीमारी, इन 2 स्टार के पास पहुंचा डायरेक्टर, नहीं बनी बात फिर गरीबी में बिताए साल

02
हालांकि, उन्हें पता था कि कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता. टीनू ने कहा, “’शहंशाह’ को रद्द कर दिया गया क्योंकि यूनिट, एयर टिकट और हर चीज़ पर हज़ारों-लाखों रुपये पहले ही खर्च हो चुके थे. फिर, लेनदारों ने मेरे दरवाजे पर दस्तक देना शुरू कर दिया और अपना पैसा वापस मांगा. मेरे लिए, वह पैसे चुकाना असंभव था.”