सुभाष घई ने नए साल 2026 पर प्रेरणादायक संदेश और कविता शेयर की

Last Updated:January 03, 2026, 11:18 IST
सुभाष घई ने 2026 की शुरुआत प्रेरणादायक पोस्ट और कविता के साथ की. इस पोस्ट में उन्होंने बदलाव अपनाने, खुशी और सकारात्मकता पर जोर दिया. उन्होंने अपनी फिल्म ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ को पसंदीदा बताया और फैंस को काम करते रहने व खुश रहने की सलाह दी.
ख़बरें फटाफट
सुभाष घई
नई दिल्ली. फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी यादें, फिल्मी किस्से और जीवन के खास पल शेयर करके जुड़े रहते हैं. नए साल 2026 की शुरुआत पर भी सुभाष घई ने एक प्रेरणादायक पोस्ट करते हुए सोच में डालने वाला कैप्शन शेयर किया.
सुभाष भई ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर फैंस को जीवन में बदलाव और खुशी का संदेश दिया है. सुभाष घई ने लिखा, ‘अगर जिंदगी आपसे आपके विचारों, व्यवहार, काम या अस्तित्व में कोई बड़ा बदलाव करने को कहे तो खुश रहने के लिए तुरंत वह बदलाव अपना लें.’
शोमैन सुभाष घई ने शेयर किया पोस्ट
उनका मानना है कि खुशी हमारे हाथ में है और हमें नकारात्मकता छोड़कर सकारात्मक बदलाव अपनाना चाहिए. वह आगे कहते हैं, ‘अस्तित्व ने हमें आनंद दिया है, लेकिन दुख हमारी खुद की खोज है’. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में फैंस को काम करते रहने और खुश रहने की सलाह दी. अंत में उन्होंने लिखा, ‘ काम करते रहें और खुश रहें. हैप्पी 2026.’
यहां देखें पोस्ट
View this post on Instagram



