National
Amogh Lila Das: संत बनने से पहले थे पेशे से इंजीनियर, मल्टीनेशनल कंपनी में कर चुके हैं काम

03

43 वर्षीय अमोघ लीला दास एक भिक्षु, आध्यात्मिक कार्यकर्ता, लाइफस्टाइल कोच और प्रेरक वक्ता हैं, जो 12 वर्षों से इस्कॉन से जुड़े हुए हैं. वह वर्तमान में इस्कॉन के द्वारका चैप्टर (Dwarka chapter) के वाइस प्रेसीडेंट के रूप में काम करते हैं. सोशल मीडिया पर उनके बहुत प्रशंसक हैं. धर्म से जुड़े प्रेरणा देने वाले उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.