Amol Muzumdar and Mithali Raj: अमोल मजूमदार और मिताली राज को आईसीसी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Last Updated:November 08, 2025, 09:17 IST
Amol Muzumdar and Mithali Raj: पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज और मौजूदा महिला टीम के कोच अमोल मजूमदार को ICC महिला क्रिकेट समिति में शामिल किया गया. अमोल की कोचिंग में ही भारत ने हाल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.
आईसीसी ने वर्ल्ड चैंपियन जिताने वाले कोच अमोल मजूमदार और मिताली राज को दिया बड़ा काम
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज और मौजूदा महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की महिला क्रिकेट समिति में शामिल किया गया है. यह फैसला हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम द्वारा 2025 में पहली बार ODI विश्व कप जीतने के बाद लिया गया. भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. मेजबान भारत ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर महिला क्रिकेट में अपना पहला खिताब जीता. इस टूर्नामेंट को स्टेडियम में लगभग 300,000 फैंस ने देखा, जो किसी भी महिला क्रिकेट इवेंट के लिए अब तक की सबसे अधिक उपस्थिति है.
आधिकारिक बयान में कहा गया, “ICC बोर्ड ने ICC महिला क्रिकेट समिति के कई सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दी. इसमें एशले डी सिल्वा, मिताली राज, अमोल मजूमदार, बेन सॉयर, शार्लोट एडवर्ड्स और साला स्टेला सियाले-वैआ शामिल हैं.”
ICC महिला क्रिकेट समिति का काम क्या है
ICC महिला क्रिकेट समिति का अहम काम महिला क्रिकेट से संबंधित सभी मामलों पर सलाह देना है. इसका मुख्य उद्देश्य महिला क्रिकेट के विकास, प्रगति और प्रचार को वैश्विक स्तर पर समर्थन देना है. समिति खेल की शर्तों, नियमों और विनियमों की समीक्षा करती है और उन्हें लागू करने की सिफारिश करती है ताकि सभी फॉर्मेट में निष्पक्षता और स्थिरता सुनिश्चित हो सके. यह समिति ICC महिला टूर्नामेंटों, जैसे महिला विश्व कप और T20 विश्व कप की संरचना, योग्यता मार्ग और शेड्यूलिंग पर भी इनपुट प्रदान करती है. इसके अलावा, समिति प्रतिभा विकास और खिलाड़ी मार्गदर्शन के लिए पहल करती है, खेल में समानता और समावेशिता को बढ़ावा देती है, और महिला क्रिकेट की दृश्यता, फंडिंग और मीडिया कवरेज को बढ़ाने के लिए काम करती है.
क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने ‘प्रोजेक्ट USA’ पर पहली अपडेट प्राप्त करने की पुष्टि की. जिसे USA क्रिकेट के निलंबन के बाद और ICC के निर्देश के अनुसार लॉन्च किया गया था कि “बोर्ड के गैर-अनुपालन के कारण US राष्ट्रीय टीमों के खिलाड़ियों के व्यावसायिक और विकास हितों पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए.”
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 08, 2025, 09:17 IST
homecricket
आईसीसी ने कोच अमोल मजूमदार और मिताली राज को दी बड़ी जिम्मेदारी



