‘मेरा वोट विकास के साथ’, बिहार चुनाव पर आम्रपाली दुबे का बेबाक बयान, खेसारी लाल यादव की पत्नी पर दिया रिएक्शन

Last Updated:October 16, 2025, 23:38 IST
आम्रपाली दुबे ने पटना में बिहार की राजनीति पर बेबाक बयान देकर ध्यान खींचा है. उन्होंने खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को चुनाव के लिए शुभकामनाएं दीं.
ख़बरें फटाफट
बिहार राजनीति पर बयान देकर आम्रपाली ने खींचा ध्यान. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राज्य की सियासत में न केवल राजनीतिक चेहरों की हलचल तेज हो गई है, बल्कि भोजपुरी सितारों की राय और बयानबाजी भी सुर्खियों में है. भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इस पर अपनी राय रखी. उन्होंने पटना में मीडिया से बात करते हुए अभिनेता खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी को चुनाव लड़ने पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने जोर दिया कि ईमानदार सरकार से विकास होगा तो पलायन रुक जाएगा.
आम्रपाली दुबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कोशिश तो सब लोग कर रहे हैं कि एनडीए की सरकार बने. मैं बिहार के लिए हमेशा यही कामना करती हूं कि जो भी बिहार के विकास के लिए काम करे, हमारे बिहार से पलायन रोके, ऐसी सरकार बननी चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘एक बार विकास हो जाएगा तो पलायन अपने आप रुक जाएगा. पलायन पर पहले भी ध्यान देना चाहिए था. पिछली टर्म में काफी विकास हुआ, इस बार भी हुआ है. यहीं पर इंडस्ट्री हो, बिहार का अधिक विकास हो, तो लोग बाहर नहीं जाएंगे. मेरा भी मत विकास के साथ जाएगा.’
दिवाली पर रिलीज किया नया गानाआम्रपाली दुबे ने खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा को शुभकामनाएं भी दीं. जब उनसे पूछा गया कि वह कब राजनीति में आएंगी, तो उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अभी अपने फिल्मी करियर पर ही फोकस कर रही हैं. दीपावली के मौके पर आम्रपाली दुबे ने एक नया गाना रिलीज कर अपने फैंस को तोहफा दिया है. उनका गाना ‘आई है दिवाली’ रिलीज हो गया है. इस फेस्टिव सॉन्ग में आम्रपाली विक्रांत सिंह और परिवार के साथ दीपावली का त्योहार मनाती नजर आ रही हैं.
यूट्यूब पर छाया हुआ ‘आई है दिवाली’‘आई है दिवाली’ गाना आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म ‘सास, बहू और यमराज’ का है. गाने की खास बात यह है कि इसमें यमराज भी दीपावली मनाते दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को आलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसके बोल शेखर मधुर ने लिखे हैं. यह गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 16, 2025, 23:38 IST
homeentertainment
‘मेरा वोट विकास के साथ’, बिहार चुनाव पर आम्रपाली दुबे का बेबाक बयान