आम्रपाली-निरहुआ का 9.55 मिनट का वो छठ गीत, जो फिल्म के क्लाइमैक्स में लाता है ट्विस्ट, अपना ही होता है विलेन

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव सालों से साथ काम कर रहे हैं. दोनों ने रोमांटिक के साथ-साथ छठ गीत पर भी खूब परफॉर्म किया है. छठ गीत के म्युजिक वीडियो के अलावा, उनकी कई फिल्मों में भी छठ गीत देखने को मिले हैं. यहां हम आपको उनका ऐसे छठ गीत दिखा रहे हैं, जो फिल्म के क्लाइमैक्स में आता है. इस छठ गीत का नाम ‘पहिले पहिले बानी कइले छठी मइया’ है, जिसे कल्पना ने गाया है. हालांकि, इसका ऑरिजनल गाना शारदा सिन्हा ने गाया है. यह गाना ‘निरहुआ चलल लंदन’ का है. फिल्म में लंदन वाली लड़की होते हुए भी आम्रपाली छठ का व्रत रखती है. पति की लंबी उम्र की कामना करती है, लेकिन आम्रपाली के पिता ही निरहुआ पर हमला करवाते हैं. यह फिल्म साल 2019 में आई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
आम्रपाली-निरहुआ का 9.55 मिनट का छठ गीत, जो फिल्म के आखिरी में लाता है ट्विस्ट



