National

Amrit Ratna 2023: ये दिग्गज हस्तियां ‘अमृत रत्न’ सम्मान से होंगी सम्मानित, जानें सभी के नाम

नई दिल्ली. देश के नंबर न्यूज चैनल न्यूज18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम ‘अमृत रत्न’ सम्मान (Amrit Ratna Honour) समारोह के मौके पर दिग्‍गज हस्तियां सम्‍मानित होंगी. यह कार्यक्रम कल यानी 10 अक्टूबर को आयोजित हो रहा है. दरअसल अमृत रत्न सम्मान के शख्सियतों का चुनाव विश्वसनीय ज्यूरी ने किया है. इस ज्यूरी में पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई, पूर्व थलसेना अध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक, शास्त्रीय नृत्यांगना और राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह, पूर्व एथलीट और राज्यसभा सांसद पीटी उषा एवं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक सेठ शामिल हैं.

न्यूज18 इंडिया के इस विशेष कार्यक्रम ‘अमृत रत्न’ सम्मान के तहत फिल्म अभिनेता आमिर खान को सम्मानित किया जाएगा. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिट आमिर खान के साथ ही प्रसिद्ध सरोवर वादक अमजद अली खान को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. अमजद अली खां को 1991 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. इसी कार्यक्रम में आईएएस अमिताभ कांत को सम्मानित किया जाएगा. अमिताभ कांत 1980 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं. वो केरल के कोझीकोड के जिलाधिकारी रहे हैं. हाल ही में संपन्न हुए जी20 में भारत का शेरपा नियुक्त किया गया था.

आशा पारेख और मैरी कॉम को मिलेगा सम्‍मान
मशहूर फिल्म स्टार आशा पारेख को न्यूज18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. आशा पारेख 1959 से लेकर 1973 तक बॉलीवुड फिल्मों की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल रहीं. उनके साथ ही ओलंपिक पदक विजेता एमसी मैरी कॉम को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. साल 2001 में महिला बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखने वाली मैरी कॉम ने सभी 8 AIBA विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक हासिल किया है. मैरी कॉम ने 2012 के लंदन ओलंपिक में पदक जीतकर महिला मुक्केबाजी में भारत को पहला ओलंपिक पदक जिताया था.

राफेल विमान उड़ाने वाली पहली और एकमात्र महिला पायलट शिवांगी को सम्‍मान
भारत के प्रमुख उद्यमी और समाजसेवी शिव नाडार को भी अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. वे एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष एवं प्रमुख रणनीति अधिकारी हैं. उन्हें भारत सरकार पद्मभूषण से भी सम्मानित कर चुकी है. इसके साथ ही राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली और एकमात्र महिला पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह को भी न्यूज18 इंडिया अपने अमृत रत्न सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित करेगा.

कारगिल के हीरो और परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह और संजय कुमार को सम्‍मान
कारगिल जंग के हीरो और परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र सिंह यादव को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने 15 गोली लगने के बाद दुश्मनों से लड़ाई लड़ी और टाइगर हिल को फतह कर लिया था. उन्हें हीरो ऑफ टाइगर हिल कहा जाता है. सूबेदार संजय कुमार को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. सूबेदार संजय कुमार ने कारगिल युद्ध में एरिया फ्लैट टॉप पर कब्जा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्हें उनकी इस बहादुरी के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

भारत बायोटेक के चेयरमैन कृष्णा इल्ला और को-फाउंडर सुचित्रा इल्ला को अमृत रत्न सम्मान
भारत बायोटेक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कृष्णा इल्ला और उनकी पत्नी तथा को-फाउंडर सुचित्रा इल्ला को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि बायोटेक कंपनी ने कोरोना की लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कंपनी ने स्वदेशी कोविड-19 टीका कोवैक्सीन विकसित किया था. राम मंदिर के डिजाइन बनाने वाले चंद्रकांत सोमपुरा को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. सोमपुरा परिवार पिछले 15 पीढ़ियों से मंदिरों की डिजाइनिंग का काम करता रहा है.

चंद्रयान-3 टीम को भी सम्‍मानित करने का फैसला
चंद्रयान-3 की सफलता ने पूरे देश को गौरवन्वित किया है. इसलिए न्यूज18 इंडिया ने चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट की टीम को सम्मानित करने का फैसला किया है. कल चंद्रयान-3 की टीम को अमृत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इस टीम चंद्रयान में पी. वीरामुथुवेल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चंद्रयान-3 कल्पना के. एसोसिएट प्रोजेक्ट डायरेक्टर, चंद्रयान-3 एम. श्रीकांत, मिशन ऑपरेशन्स डायरेक्टर, चंद्रयान-3 और आदित्य L1 के निगार शाजी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, आदित्य L1 शामिल हैं.

Tags: Amrit Ratna, Amrit Ratna 2023, Amrit Ratna Honour

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj