Amrit Yojna: अमृत योजना से पेयजल की समस्या होगी समाप्त, बाली विधायक के सफल प्रयास से खत्म पाली में पानी की किल्लत
पाली. अमृत 2.0 योजना के तहत पाली जिले में आने वाले तीन शहरों को इसका खास लाभ मिलने वाला है. राजस्थान सरकार द्वारा 11 करोड 30 लाख रूपए की लागत से सादड़ी शहरी क्षेत्र में सिस्टम को सुधारने का काम किया जाएगा. साथ ही पंप हाउस व उच्च जलाशय बनने से पानी की आनी वाली समस्या पूरी तरह से दूर होने वाली है. पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने 11 करोड़ 30 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की अनुशंसा पर यह स्वीकृति दी गई है, इससे शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा.
किए जाएंगे यह तकनीकी सुधारफिल्टर प्लांट पर एक नया पंप हाउस भी स्थापित किया जाएगा. योजना का क्रियान्वयन शुरू होते ही क्षेत्रवासियों को पानी की कमी और कम प्रेशर की समस्या से राहत मिलेगी. यह परियोजना 2025 की जनसंख्या को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.
योजना के तहत यह होगा काम11 किमी डीआई पाइपलाइन और एचडीपीआई पाइपलाइन बिछाई जाएगी. आबादी विस्तार के अनुरूप 2,000 से अधिक नए जल कनेक्शन जारी किए जाएंगे. 1 पंप हाउस और 4 उच्च जलाशयों (टंकियों) का नवनिर्माण होगा.घर-घर जल कनेक्शन के लिए नई पाइपलाइनें बिछाई जाएंगी.
नई योजना के तहत ऐसे होगा कामसादड़ी जलदाय विभाग के सहायक अभियंता भंवरलाल पिंडेल की माने तो नई योजना के तहत 1.50 लाख लीटर, 2.50 लाख लीटर और 3 लाख लीटर की क्षमता वाले कुल 4 उच्च जलाशयों का निर्माण होगा. शहरी क्षेत्र में पाइपलाइनों की लंबाई बढ़ने और जल दबाव की कमी के कारण नागरिकों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था. ये जलाशय महेंद्र नगर, जाटों की डोरान, मीणों का झुंपा, भादरास और प्रतापगढ़ बावरी झुंपा क्षेत्र में बनाए जाएंगे.
वर्तमान में यह है समस्यानगर में 36 वॉल्व और 4 उच्च जलाशय हैं, लेकिन बिजली आधारित व्यवस्था के कारण बिजली कटौती होते ही जलापूर्ति बाधित हो जाती है. नई योजना के तहत यह समस्या दूर हो जाएगी. वर्तमान में अगर बात की जाए तो पालिका क्षेत्र में 30-32 हजार की आबादी में 7,500 पेयजल कनेक्शन हैं.
पाली जिले के इन शहरों को मिलेगा लाभबाली शहर: 7.35 करोड़ रुपए की लागत से 1.50 लाख लीटर और 1 लाख लीटर क्षमता वाले दो उच्च जलाशय बनेंगे.फालना शहर: 6.29 करोड़ रुपए से 2 लाख लीटर का उच्च जलाशय, एक बड़ा पंप हाउस और 20.5 किमी पाइपलाइन बिछाई जाएगी.रानी शहर: 3.48 करोड़ रुपए से 50 हजार लीटर क्षमता का उच्च जलाशय और 20.4 किमी पाइपलाइन बिछाई जाएगी.
Tags: Drinking water crisis, Government of Rajasthan, Local18, Pali news, Water supply
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 04:16 IST