Sports

वर्ल्‍डकप में चार बॉलर ले चुके हैं पारी में 7 विकेट, इसमें एक भी स्पिनर नहीं

7 Wickets in an innings in World Cup: वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी का विश्‍लेषण श्रीलंका गेंदबाज चामिंडा वास के नाम पर है जिन्‍होंने 2001 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ केवल 19 रन देकर 8 विकेट हासिल किए थे. वास के इस 8 विकेट के अलावा इस फॉर्मेट में 12 बॉलर पारी में 7 विकेट लेने का कारनामा भी अंजाम दे चुके हैं. वैसे, विश्‍व क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्‍डकप की बात करें तो इसमें चार गेंदबाज ही पारी में सात विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. मजे की बात यह है इसमें कोई स्पिनर शामिल नहीं हैं. चार तेज गेंदबाजों-ग्‍लेन मैक्‍ग्रा, एंडी बिकेल, टिम साउदी और विंस्‍टन डेविस ने यह कारनामा किया है.

01

वर्ल्‍डकप में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी का विश्‍लेषण ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍ग्रा (Glenn McGrath) के नाम पर है.मैक्‍ग्रा ने वर्ल्‍डकप 2003 में नामीबिया के खिलाफ मैच में सात ओवर में केवल 15 रन देकर सात बैटरों को आउट किया था. उनकी इस गेंदबाजी के कारण नामीबिया के टीम 14 ओवर में महज 45 रन बनाकर ही आउट हो गई थी. पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर्स में 6 विकेट पर 301 रन बनाने वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने यह मैच 256 रन के विशाल अंतर से जीता था.(Glenn McGrath/Instagram)

02

वर्ल्‍डकप का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी विश्‍लेषण भी एक ऑस्‍ट्रेलियाई बॉलर के नाम पर है. एंडी बिकेल (Andy Bichel) ने 2003 के ही वर्ल्‍डकप में इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 20 रन देकर 7 विकेट झटके थे. बिकेल की इस घातक गेंदबाजी के बावजूद इंग्‍लैंड टीम 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 204 रन बनाने में सफल रही थी. जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था. Andy Bichel/Instagram

03

न्‍यूजीलैंड के टिम साउदी (Tim Southee) भी वर्ल्‍डकप में सात विकेट ले चुके हैं, उन्‍होंने 2015 के वर्ल्‍डकप में इंग्‍लैंड के खिलाफ यह कमाल किया था. मैच में उन्‍होंने 9 ओवर में 33 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे. वेलिंगटन में हुए इस मैच में कीवी टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी. इंग्‍लैंड टीम 33.2 ओवर में 123 रन बनाकर आउट हो गई थी, जवाब में न्‍यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 124 रन का टारगेट हासिल कर लिया था.Tim Southee/Instagram

04

वर्ल्‍डकप में सबसे पहले, पारी में सात विकेट हासिल करने की उपलब्धि वेस्‍टइंडीज के विंस्‍टन डेविस (Winston Davis) ने हासिल की थी. उन्‍होंने वर्ल्‍डकप-1983 में ऑस्‍ट्रलिया के खिलाफ लीड्स में 10.3 ओवर में 51 रन देकर 7 विकेट लिए थे. शुरुआती तीन वर्ल्‍डकप 60-60 ओवर के होते थे और हर गेंदबाज को अधिकतम 12 ओवर फेंकने होते थे. वेस्‍टइंडीज टीम ने यह मैच 101 रन से जीता था. ICC Cricket World Cup/Twitter

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj