Business

कम निवेश में Amul फ्रेंचाइजी: मुनाफे का मौका व आवेदन प्रक्रिया | how to open amul store | how to apply for amul franchise

Business Idea: आज के दौर में हर कोई अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती होती है कि आखिर करें क्या? लोग पहला कदम ही नहीं उठा पाते, जिसकी वजह से वे आगे नहीं पढ़ पाते. यदि आप कोई बिजनेस करने का प्लान कर रहे हैं तो एक तरीका है किसी बिजनेस की फ्रेंचाइजी ले लेना. यहां फिर वही प्रश्न खड़ा होता है कि फ्रेंचाइजी के लिए एक भरोसेमंद ब्रांड का चुनाव कैसे किया जाए? अगर आप कम निवेश में सुरक्षित और मुनाफे वाला बिजनेस ढूंढ रहे हैं, तो अमूल (Amul) आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है. “अमूल दूध पीता है इंडिया” नारा सिर्फ एक विज्ञापन नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों का भरोसा भी है.

अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर आप अपने ही मोहल्ले या गली में एक शानदार बिजनेस सेटअप कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप अमूल के साथ अपना सफर कैसे शुरू कर सकते हैं और इसमें कितनी कमाई होगी.

अमूल फ्रेंचाइजी ही क्यों चुनें?

अमूल भारत का सबसे बड़ा डेयरी ब्रांड है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको मार्केटिंग मतलब उसकी मशहूरी पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती. लोग इसके नाम से अच्छे से वाकिफ हैं. दूध, दही, पनीर, छाछ और आइसक्रीम जैसे उत्पादों की मांग पूरा साल रहती है. गर्मी, सर्दी, बारिश का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. अमूल की फ्रेंचाइजी मॉडल की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कंपनी आपसे कोई रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयरिंग नहीं मांगती. आप जितना बेचेंगे, सारा मुनाफा आपका होगा.

फ्रेंचाइजी के प्रकार और निवेश

अमूल मुख्य रूप से दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर करता है-

अमूल प्रिफर्ड आउटलेट : यह छोटा सेटअप होता है. इसमें आप दूध, दही, पनीर, चॉकलेट और अन्य पैकेज्ड उत्पाद बेच सकते हैं. इसमें निवेश लगभग 2 लाख रुपये तक का होता है. आप 100 से 150 स्क्वायर फीट की जगह पर काम कर सकते हैं.
अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर : इसमें आप अमूल के सभी उत्पादों के साथ-साथ स्कूप वाली आइसक्रीम, शेक, पिज्जा और सैंडविच भी बेच सकते हैं. इसमें निवेश लगभग 5 से 6 लाख रुपये का होता है. आपके पास कम से कम 300 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए.

खर्च कितना होता है?

आपको 25,000 से 50,000 रुपये तक सिक्योरिटी के तौर पर डिपॉजिट कराने होते हैं, जोकि रिफंडेबल हैं. दुकान की सजावट और ब्रांडिंग के लिए रिनोवेशन और इंटीरियर के काम पर भी खर्च आता है. इसके अलावा डीप फ्रीजर, विजी कूलर, मिल्क कूलर आदि पर भी पैसा लगाना पड़ता है.

सबसे जरूर है प्रॉफिट मार्जिन

अमूल अपने प्रोडक्ट्स पर फिक्स्ड कमीशन देता है. हर उत्पाद पर मार्जिन अलग-अलग होता है-

पाउच दूध: 2.5 प्रतिशत
मिल्क प्रोडक्ट्स (दही, पनीर आदि): 10 प्रतिशत
आइसक्रीम: 20 प्रतिशत
स्कूपिंग पार्लर प्रोडक्ट्स (शेक्स, पिज्जा आदि): करीब 50 प्रतिशत

अगर आपकी दुकान अच्छी लोकेशन पर है और आप रोजाना अच्छी सेल करते हैं, तो महीने के 30,000 से 1,00,000 रुपये तक आसानी से कमाए जा सकते हैं. यदि प्रॉफिट मार्जिन जानकर अच्छा लगा है तो अब यह भी जान ही लीजिए कि आवेदन कैसे करना होगा?

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करने का तरीका

अमूल की फ्रेंचाइजी लेना काफी सरल है, लेकिन इसके लिए आपको आधिकारिक प्रक्रिया का पालन करना होगा:

सबसे पहले अमूल की आधिकारिक वेबसाइट www.amul.com पर जाएं.
होमपेज पर नीचे की तरफ Amul Parlour का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
वहां Online Application for Amul Parlour पर क्लिक करके अपनी पूरी जानकारी (नाम, मोबाइल, लोकेशन, निवेश की क्षमता) भरें.
फॉर्म जमा करने के बाद, अमूल के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और आपकी जगह का मुआयना करेंगे.सबसे अहम बात, जिसे बिलकुल मत भूलना

आजकल अमूल फ्रेंचाइजी के नाम पर बहुत-सी फर्जी वेबसाइट्स चल रही हैं. कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ऑनलाइन पैसे न भेजें. हमेशा आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें.

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?

आधार कार्ड और पैन कार्ड.
दुकान का एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल या रेंट एग्रीमेंट).
बैंक अकाउंट डिटेल्स और कैंसिल चेक.
नगर निगम से ट्रेड लाइसेंस.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj