8 फीट लंबे सांप ने 5 दिन तक पूरे गांव को डराकर रखा, खौफजदा ग्रामीण लट्ठ लेकर घूमते रहे, बार-बार दिखाता फन
कोटा जिले में एक सांप ने पांच दिन तक एक पूरे गांव को खौफजदा रखा. यह सांप झलक दिखाकर बार-बार गायब हो जाता था. सांप की दहशत के कारण गांव पांच दिन तक ग्रामीण लट्ठ लेकर घूमते रहे. पता नहीं वह कब दिख जाए? कब किसको काट ले? इसी खौफ में ग्रामीण अलर्ट मोड पर रहे. ग्रामीणों का किसी स्नैक केचर से संपर्क नहीं था. लिहाजा सांप को पकड़ने या फिर मारने के लिए वे खुद ही जूझते रहे. बाद सरपंच ने स्नैक केचर को बुलाकर सांप को पकड़वाया. तब जाकर ग्रामीणों को राहत मिल पाई. पांच दिन तक यह सांप गांव में चर्चा का विषय बना रहा.
जानकारी के अनुसार सांप की दहशत का यह मामला कोटा के खैराबाद गांव से जुड़ा है. गांव के पटेल मोहल्ले में पिछले दिनों करीब 8 फिट लम्बा सांप दिखाई दिया. इससे गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार सांप 5 दिन पहले दिखाई दिया था. उसके बाद वह गायब हो गया. लेकिन उसके 2 दिन बाद वहीं सांप वापस आ धमका. यह सांप इतना फुर्तीला था कि फन दिखाकर एक पल में नजरों से ओझल हो जाता था.
स्नैक केचर ने आकर सांप को पकड़ाग्रामीण उसे पकड़ने का या मारने का प्रयास करते तो गायब हो जाता. सांप की लगातार हलचल देखकर ग्रामीण अलर्ट मोड पर आ गए. सांप के डर से बच्चों को भी बेहद सावधान रहने की हिदायतें दी गई. ग्रामीणों को किसी किसी स्नैक केचर की जानकारी नहीं थी. लिहाजा वे खुद के स्तर पर सांप को पकड़ने का प्रयास करते रहे. लेकिन सफलता नहीं मिली. उसके बाद थकहार कर उन्होंने पंचायत के सरपंच को इस मामले की जानकारी दी. इस पर सरपंच ने स्नैक केचर से संपर्क कर उसे गांव बुलाया और सांप को रेस्क्यू कराया.
धामण प्रजाति का है सांपस्नैक केचर धर्मराज ने बताया कि सांप करीब 8 फिट लंबा है. वह धामण प्रजाति का है. यह सांप बहुत ज्यादा फुर्तीला होता है. उसे करीब 2 घंटे की मशक्कत कर काबू में किया गया. बाद में उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार सांप 5 दिन से गांव में घूम रहा था. गनीमत रही कि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 13:35 IST