WhatsApp में आ रहा है कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के बीच म्यूजिक ऑडियो कर सकते हैं शेयर – WhatsApp users will be soon be able to share music audio during a video call
नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए बदलाव करती रहती है. इसी क्रम में वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है. यह यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर करने की अनुमति देगा.
वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो (WABetaInfo) की रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस और एंड्रायड दोनों पर यह सुविधा विकसित की जा रही है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, यह सुविधा यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान एक साथ वीडियो और म्यूजिक ऑडियो सुनने की अनुमति देकर मल्टीमीडिया सहयोग को बढ़ाएगी.
WhatsApp beta for Android 2.23.26.18: what’s new?
WhatsApp is working on a feature to share music audio during a video call, and it will be available in a future update!In case it is already available to your account, please let me know! Thanks!https://t.co/DWQ1MYP0Sg pic.twitter.com/MyGljia9GX
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 20, 2023