An estimated 220000 american kids under 18 diagnosed with arthritis | अमरीका में 22 लाख बच्चों में बुढ़ापे वाली बीमारी, रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
नई दिल्लीPublished: Oct 28, 2023 09:49:01 pm
Arthritis in Children: अमरीका के बच्चों में एक बुजुगों वाली बीमारी बढ़ रही है। 2 लाख से ज्यादा बच्चे गठिया का शिकार पाए गए। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट में बच्चों के इस बीमारी से ग्रस्त होने का दावा किया गया है।
Arthritis in Children:
Arthritis in Children: अमरीका में बड़ी संख्या में बच्चे बुढ़ापे वाली बीमारी का शिकार हो रहे हैै। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि संयुक्त राज्य अमरीका में 18 वर्ष से कम उम्र के लगभग 22 लाख बच्चों में गठिया पाई गई है। आमतौर पर यह बीमारी बढ़ती उम्र के साथ लोगों में देखने को मिलती है। 2017 से 2021 तक एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर अध्ययन में पाया गया कि बच्चों और किशोरों में गठिया का प्रसार उम्र के साथ बढ़ता जाता है। गठिया से पीड़ित लोगों में अपने साथियों की तुलना में अधिक वजन होने या चिंता, अवसाद या हृदय संबंधी समस्याओं की संभावना अधिक होती है।