An infection-free operation theater worth Rs. 1 crore is almost ready in Umaid Hospital, Medical Minister Gajendra Singh Khinvsar will inaugurate it very soon.

Last Updated:February 16, 2025, 16:59 IST
उम्मेद अस्पताल अधीक्षक मोहन मखवाना ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रसूताओं को किसी भी प्रकार के संक्रमण का अब खतरा नहीं रहेगा.एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार किया गया है.X
जोधपुर का उमेद अस्पताल
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बडे जनाना एवं शिशु अस्पताल के रूप में पहचान रखने वाले जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में अब एक नवाचार करते हुए प्रसूता और नवजातों को संक्रमण से बचाने के लिए एक बडा कदम उठाया गया है. उम्मेद अस्पताल में संक्रमण रहित आधुनिक ऑपरेशन थिएटर तैयार किया गया है.अंतिम चरण का कार्य पूरा होते ही विधिवत रूप से प्रसूताओं को यह समर्पित कर दिया जाएगा.
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर के प्रयास रंग लाए है. पिछले दिनो उम्मेद अस्पताल का खींवसर ने दौरा किया था और बाद में इस संबंध में निर्देश दिए थे.संभागीय आयुक्त और मेडिकल रिलीफ सोसायटी अध्यक्ष डॉ प्रतिभा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. सोसायटी की बैठक लेकर समय पर कार्य करने के निर्देश दिए गए थे. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर बीएस जोधा लगातार मॉनिटरिंग करते रहे.
ऑपरेशन थिएटर में नही रहेगा संक्रमण का खतराउम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर मोहन मखवाना और पूरी टीम के प्रयास के चलते परिणाम आए है. अत्यधिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार हुआ है.सुरक्षित प्रसव के लिए मशहूर उम्मेद अस्पताल में एक ओर अध्याय जुडने के साथ ही प्रसूताओं को अब ऑपरेशन थिएटर में संक्रमण का खतरा नही रहेगा. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देश पर उम्मेद अस्पताल में तीन महत्वपूर्ण कार्य कराए जा रहे हैं.
लगातार उम्मेद अस्पताल हो रहा अपग्रेडउम्मेद अस्पताल अधीक्षक मोहन मखवाना ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रसूताओं को किसी भी प्रकार के संक्रमण का अब खतरा नहीं रहेगा.एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार किया गया है.उम्मेद अस्पताल में आई सी यू को भी अपग्रेड किया जा रहा है. चार के स्थान पर आठ बैड का नया आई सी यू होगा. लगभग 2 करोड रूपए की लागत से तैयार हो रहा है. मरीजों की परिजनों के लिए अलग से कैफेटेरिया तैयार किया जा रहा है. 65 लाख रुपए की लागत से यह कैफेटेरिया तैयार होगा.
प्रीफेब्रिकेट सीट पर बना है ऑपरेशन थिएटरउम्मेद अस्पताल की वरिष्ठ निश्चेतना विशेषज्ञ नीलम मीणा ने जानकारी देते हुए कहा कि दीवार पर नही बल्कि प्रीफेब्रिकेट सीट पर ऑपरेशन थिएटर बना है. एयर हैंडलिंग यूनिट के प्रयोग के साथ कंप्लीट साउंड प्रूफ है। पॉजिटिव एयर फिल्टर और हैफा फिल्टर का प्रयोग किया गया है.किसी भी प्रकार के संक्रमण का इससे प्रसूताओं को कोई खतरा नही रहेगा.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 16:59 IST
homerajasthan
एक करोड से उम्मेद अस्पताल में संक्रमण रहित ऑपरेशन थिएटर लगभग तैयार, बहुत जल्द चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर करेंगे लोकार्पण