MS Dhoni की एक पारी और बदल गया खेल, आलोचना करने वाले बांधने लगे तारीफों के पुल

Last Updated:April 15, 2025, 11:30 IST
महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 11 बॉल पर 26 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई. इस पारी को देखने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और इरफान पठान ने उनकी तारीफ की.
महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ के खिलाफ खेली मैच जिताऊ पारी
हाइलाइट्स
धोनी ने 11 बॉल पर 26 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिलाई.मोहम्मद कैफ और इरफान पठान ने धोनी की तारीफ की.धोनी की पारी ने आलोचकों को चुप कराया.
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी की एक पारी ने इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी आलोचना कर रहे लोगों की चाल बदल दी. तमाम क्रिकेट दिग्गज जो कुछ दिन पहले तक उनकी कमियां निकाल रहे थे वही सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेली गई पारी की तारीफ कर रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और इरफान पठान ने उनकी शान में जमकर कशीदे गढ़े हैं. कैफ ने तो धोनी को फिनिश कहने वालों को करारा जवाब दिया है.
एमएस धोनी ने सोमवार रात सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी पारी से मैच बदल दिया. होम टीम लखनऊ थी लेकिन ऐसा लग रहा था कि दर्शक धोनी को देखने आए थे. स्टेडियम में पीली जर्सी और सीएसके के प्रति प्यार जताने वाले बैनर साफ नजर आ रहे थे.
Dhoni finish nahi finisher hai.. picture abhi baaki hai doston
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 14, 2025