रोहित की एक पारी ने विराट को पछाड़ा, कुलदीप की लंबी छलांग

Last Updated:March 12, 2025, 15:02 IST
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का फायदा भारतीय टीम को ICC रैंकिंग में भी देखने को मिला जब फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कप्तान रोहित शर्मा और धारदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव ने रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई. …और पढ़ें
फाइनल में मैच विनिंग पारी और गेंदबाजी करने वाले रोहित-कुलदीप को रैंकिंग में फायदा
हाइलाइट्स
ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर पहुंचे.शुभमन गिल ने टॉप स्थान कायम रखा.कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर पहुंचे.
नई दिल्ली. वर्ल्ड क्रिकेट में चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर धाक जमाने वाली भारतीय टीम की चर्चा हर तरफ हो रही है. कोई रोहित की कप्तानी के कसीदे पढ़ रहा है तो कोई विराट के तेवर और रन बनाने के तरीके की तारीफ कर रहा है. भारतीय खिलाड़यों के प्रभाव से आईसीसी रैंकिंग भी बच नहीं पाई है . जारी ताजा रैंकिंग में कई भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त उछाल मिला है.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. शुभमन गिल ने अपना टॉप का स्थान बनाए रखा है. हालांकि किंग कोहली को फाइनल में फेल होने का रैंकिंग में नुकसान हुआ है. स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी छलांग लगाई है और रविंद्र जडेजा भी टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं.
बल्लेबाजी में गिल से एक कदम पीछे रोहित
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 31 रन की पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने अपना टॉप का स्थान कायम रखा है, उनके 784 रेटिंग पॉइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर 770 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम मौजूद हैं. रोहित शर्मा 2 पायदार ऊपर आ गए हैं, वह पांचवे से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्हें फाइनल में 76 रनों की पारी खेलने का फायदा मिला है. इस पारी के लिए उन्हें फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था. रोहित लंबे समय के बाद टॉप तीन बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है. विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. कोहली को आईसीसी रैंकिंग में 1 पायदान का नुकसान हुआ है, वह चौथे से पांचवे नंबर पर आ गए हैं. उनके 736 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
रैंकिंग में रिंग में फिरकी किंग
चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में रचिन रवींद्र और केन विलियमसन का विकेट लेकर भारत की जीत की नींव रखने वाले स्पिनर कुलदीप यादव को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है. उन्होंने तीन पायदान ऊपर छलांग लगाई है, वह 650 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरी स्थान पर आ गए हैं. पहले वो छठे नंबर पर थे. चैंपियंस ट्रॉफी में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, उन्हें लगातार इसका फायदा आईसीसी रैंकिंग में भी मिला. पहले वह 140 से अधिक पायदान ऊपर आए थे अब ताजा रैंकिंग में उन्हें 16 पायदान का फायदा हुआ है. वह 96 से 80 नंबर पर आ गए हैं. फाइनल में बेहद किफायती गेंदबाजी करने वाले रवींद्र जडेजा को भी रैकिंग में फायदा हुआ है. कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर भारतीय टीम ने जबरदस्त क्रिकेट खेला जिसका फायदा रैकिंग में बढ़ते भारतीय टीम को देखकर लगाया जा सकता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 12, 2025, 15:02 IST
homecricket
रोहित की एक पारी ने विराट को पछाड़ा, कुलदीप की लंबी छलांग