‘देसी वॉट्सऐप’ के फैन हुए आनंद महिंद्रा, कर दिया ऐसा काम की श्रीधर वेम्बू ने भी बोला थैंक्यू

Last Updated:October 05, 2025, 06:41 IST
Anand Mahindra Arattai- जोहो कॉर्प का Arattai वॉट्सऐप का विकल्प है. इसकी लोकप्रियता तेजी से बढती जा रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने भी अब इसे डाउनलोड किया है.
ख़बरें फटाफट
जोहो का Arattai ऐप वॉट्सऐप का विकल्प है.
नई दिल्ली. जोहो कॉर्पोरेशन के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Arattai दिन-ब-दिन लोकप्रिय होता जा रहा है. अब दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर महिंद्रा ने एक पोस्ट में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने गर्व के साथ Arattai ऐप डाउनलोड किया. आनंद महिंद्रा की पोस्ट का जवाब देते हुए जोहो कॉर्पोरेशन के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने लिखा कि महिंद्रा के की सराहना से उन्हें और दृढ संकल्पित होकर काम करने की प्रेरणा मिली है.
जोहो कॉर्प के Arattai के साथ ही अन्य प्रोडक्ट्स में भी लोगों की दिलचस्पी बढती जा रही है. पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी जोहो प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर प्रजेंटेशन दी थी. कंपनी का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है. पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 1.4 अरब डॉलर पहुंच गया और इसके कस्टमर्स की संख्या 2.5 लाख हो गई. कंपनी की वैल्यूएशन 1.04 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है जो 2023 की तुलना में 58% अधिक है.