Entertainment
फिल्मी सितारों से सजी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी, ग्लैमरस अवतार में दिखीं अनन्या पांडे-सारा अली खान

नई दिल्ली: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे, लेकिन उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन मार्च से ही शुरू हो गया था. अंबानी परिवार ने शुक्रवार 5 जुलाई को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) में कपल के लिए एक भव्य संगीत सेरेमनी का आयोजन किया. इस इवेंट की ड्रेस थीम ‘इंडियन रीगल ग्लैम’ रखी गई थी. इवेंट शुरू होने के साथ ही सेलेब्स का वेन्यू पर पहुंचना शुरू हो गया था.
संगीत सेरेमनी में सबसे पहले पहुंचने वालों में ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी ने अपनी ग्लैमरस ड्रेस से कैमरे का ध्यान खींचा. काले और भूरे रंग की ड्रेस पहने ओरी अपनी कलाई पर बंधी घड़ी दिखाते हुए मुस्कुराए. निमरत कौर ने खूबसूरत गहरे नीले रंग की साड़ी में धमाकेदार एंट्री की, जो शानदार मिरर वर्क की वजह से चमक रही थी.