Entertainment
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके रणवीर सिंह, गाने ‘नो एंट्री’ पर किया डांस, देखें VIDEO

नई दिल्ली: रणवीर सिंह ने शुक्रवार 5 जुलाई की शाम को अपने शानदार डांस के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के संगीत समारोह का आगाज किया. वे सेरेमनी में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे थे. उन्होंने डेविड धवन की फिल्म ‘नो एंट्री’ के टाइटल ट्रैक ‘इश्क दी गली विच’ पर डांस किया.
बॉलीवुड हंगामा द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में रणवीर सिंह गाने पर अपने शानदार डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं. वे चमचाती ड्रेस में आकर्षक लग रहे थे और उन्होंने काले रंग का चश्मा पहना हुआ था. दीपिका पादुकोण ने कुछ समय पहले सेरेमनी से अपने लुक की तस्वीरों की एक सीरीज साझा की थी. एक्ट्रेस को एक तस्वीर में बैंगनी रंग की खूबसूरत साड़ी में पोज देते हुए देखा गया. वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.