Rajasthan
भगवान शिव को समर्पित सावन मास के महीने में इन खास महादेव मंदिरों के करें दर्शन

इस पुरे महिने में भगवान शिव को प्रसन्न करने का खास महत्व हैं. पूरे सावन के महीने में भक्त अलग अकग तरह के जतन करते हुए भगवान शिव की आराधना करते हैं. पूरे सावन में भगवान शिव के मंदिरो में खासी भक्तो की भीड़ का तांता लगा रहता हैं ऐसे में भीलवाड़ा के 5 खास मंदिर जानते हैं जिनमें जाने से किसी शिव भक्त को चूकना नहीं चाहिए.