Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: शाहरुख ने पत्नी गौरी संग की शिरकत, आर्यन-सुहाना ने भी ढाया कहर
नई दिल्ली. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट आज जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अनंत अंबानी बारात भी बारात लेकर पहुंच चुके हैं. देश-विदेश से कई दिग्गज इस ग्रैंड शादी में शामिल हुए हैं. शाहरुख भी पत्नी गौरी संग शादी में पहुंच चुके हैं.
अनंत अंबानी की बारात में प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, संजय दत्त, अनन्या पांडे सहित बॉलीवुड कई सितारों ने शिरकत की है. रणवीर सिंह ने तो सलमान के गाने कब तक जवानी छिपाओगे पर जमकर डांस किया. सजंय दत्त और अनिल कपूर ने भी बारात में जमकर ठुमके लगाए.
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding:सारा अली खान, जैकी श्रॉफ समेत 7 सेलेब्स का दिखा स्टाइलिश लुक
व्हाइट शिमरी साड़ी में सुहाना ने ढाया कहरजियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के समारोह में सुहाना ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ब्लैक सूट में आर्यन खान भी काफी हैंडसम लग रहे हैं. शादी में दोनों भाई-बहनों ने जमकर पोज दिए. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. थोड़ी देर पहले ही शाहरुख खान और गौरी भी शादी में पहुंचे हैं. गौरी भी शिमरी ड्रेस में कहर ढाती नजर आईं.
भाई संग दिखीं सुहाना खान
शाहरुख और गौरी को पैपराजी ने किया कैदशाहरुख खान और गौरी के आते ही पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. शादी में शाहरुख से पहले ही उनके दोनों बच्चे पहुंच चुके थे. शाहरुख के अलावा बाकी सेलेब्स ने भी शादी में अपने परिवार के साथ शिरकत की है.
शाहरुख खान का दिखा जलवा
बता दें कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत भी अपने परिवार के साथ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे हैं. इनके अलावा साउथ स्टार महेश बाबू भी शादी में पहुंच चुके हैं.
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Mukesh ambani, Nita Ambani, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 21:26 IST