Yashasvi Jaiswal Heart Celebration: यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाकर बनाया दिल, सोशल मीडिया पर उठी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की चर्चा

Last Updated:October 10, 2025, 22:24 IST
दिल्ली टेस्ट में Yashasvi Jaiswal ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7वां शतक लगाया, सेलिब्रेशन में दिल बनाया, फैंस इसे मैडी हैमिल्टन के लिए मान रहे हैं, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है.यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली टेस्ट में शतक जमाने के बाद हाथ से बनाया दिल
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली में शुरू हुआ. पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोक डाली. यह टेस्ट में उनका 7वां शतक था. कमाल की बात यह कि दिन करवाचौथ का था और 100वां रन पूरा करने के बाद जो सेलिब्रेशन यशस्वी ने किया उसने हर किसी का ध्यान खींच लिया. उन्होंने बल्ल, ग्लव्स और हेल्मेट जमीन पर रखकर हाथों से दिल बनाकर स्टेडियम की तरफ इशारा किया. अब ये दिल किसके लिए बनाया था ये हर एक यशस्वी फैन को जानना है. पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर जो कुछ सामने आया है उसके हिसाब से तो उनका ये दिल किसी और के लिए नहीं बल्कि रूमर्ड गर्लफ्रेंड के लिए था.
यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन लंच के बाद आकर अपनी फिफ्टी पूरी की. 82 बॉल पर 10 चौके की मदद से उन्होंने पचास रन पूरे किए. इसके बाद 145 बॉल पर 16 चौके की मदद से शतक जमाया. यशस्वी ने भारत के लिए 7वां टेस्ट शतक जमाया. वेस्टइंडीज के खिलाफ ये उनका दूसरा जबकि भारत में जमाया तीसरे शतक है.
Yashasvi Jaiswal century
किसके लिए बनाया था ‘दिल’
भारतीय क्रिकेट के स्टार यशस्वी जायसवाल का नाम की मैडी हैमिल्टन के साथ जोड़ा जाता है. टीम इंडिया के ओपनर और मैडी के परिवार से घुल मिल चुके हैं. उन्होंने साल 2022 में ही मैडी के भाई ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. तब से अब तक पिछले सालों में मैडी हैमिल्टन को कई बार भारत में कैमरे में कैद किया गया, जब यशस्वी जायसवाल ने भारत और आईपीएल के लिए खेला. ब्रिटिश नागरिक को इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान स्टैंड्स में देखा गया, उसी सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने दो दोहरे शतक बनाए थे.
View this post on Instagram