Entertainment

Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका के इवेंट में दुल्हन की तरह पहुंची यह एक्ट्रेस, लूट ली महफिल, देखें तस्वीरें

Janhvi Kapoor Beautiful Look in Function: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी. शादी की रस्में कई दिनों पहले ही शुरू हो गई हैं. इन रस्मों में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के सितारों का हुजूम देखा जा रहा है. बुधवार को एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा कराई गई. इसमें अंबानी परिवार और उनके रिश्तेदारों के अलावा फिल्मी दुनिया के कई सितारे शामिल हुए. इस दौरान एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस विशेष पूजा में जाह्नवी एथनिक ड्रेस में नजर आईं. वे इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. अब जाह्नवी के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. खास बात यह रही कि जाह्नवी को इस दौरान अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ स्पॉट किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत और राधिका की शादी से 2 दिन पहले कराई गई शिव शक्ति पूजा में जाह्नवी कपूर ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा बनाया गया बेहद खूबसूरत लहंगा चुना. इस लहंगे का नीला दुपट्टा खूब जंच रहा था और जाह्नवी की इस ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. यह लहंगा मल्टीकलर था और पूरा लहंगा धागे की एंबॉयडरी से कढ़ा हुआ है. इस ड्रेस में जाह्नवी ने अपना कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट किया. सिर्फ लहंगा ही नहीं, बल्कि एक्ट्रेस ने अपनी बेहतरीन ज्वेलरी से भी खूब जलवे बिखेरे. इस स्पेशल ज्वेलरी में ब्लू स्टोन लगे गोल्डन चोकर के साथ मैचिंग इयररिंग थीं.

anant ambani radhika merchant, anant radhika wedding, Janhvi Kapoor in anant ambani-radhika event, Anant-Radhika Wedding, Anant Radhika Wedding Date, Anant Radhika Wedding Function Photos, Janhvi Kapoor Glamorous Photos, Janhvi Kapoor in Anant Ambani Wedding, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, अनंत-राधिका की शादी, अनंत-राधिका की शादी की रस्में, जाह्नवी कपूर के फोटोज

जाह्नवी कपूर ने इस दौरान माथे पर बिंदी और बालों में रंग-बिरंगे फूलों का गजरा लगाया हुआ था. इसमें जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी जैसी दिखती नजर आईं. सोशल मीडिया पर लोगों ने यह फोटो देखकर श्रीदेवी की तरह बताया है. खास बात यह रही कि जाह्नवी ने इस इवेंट के दौरान एंट्री रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ की. इसे लेकर एक बार फिर उनके रिलेशनशिप की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. अब तक अनंत-राधिका की शादी की कई रस्में हो चुकी हैं और अलग-अलग मौकों पर जाह्नवी ने शानदार ड्रेस से तहलका मचाया है. उनके फैंस को जाह्नवी के गजब के लुक खूब भा रहे हैं.

anant ambani radhika merchant, anant radhika wedding, Janhvi Kapoor in anant ambani-radhika event, Anant-Radhika Wedding, Anant Radhika Wedding Date, Anant Radhika Wedding Function Photos, Janhvi Kapoor Glamorous Photos, Janhvi Kapoor in Anant Ambani Wedding, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, अनंत-राधिका की शादी, अनंत-राधिका की शादी की रस्में, जाह्नवी कपूर के फोटोज

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को होगी. इससे पहले हल्दी-मेहंदी समेत तमाम रस्में पूरी का जा रही हैं. अब तक कई इवेंट में बड़े सितारों की उपस्थिति देखी गई है. शादी से पहले अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन बेहद धूमधाम से हुआ था, जिसमें दुनियाभर के सबसे चर्चित लोगों से शिरकत की थी. अनंत और राधिका की जोड़ी बेहद खूबसूरत है. दोनों एक साथ बेहद प्यारे नजर आते हैं. अक्सर अनंत-राधिका के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लोग इस जोड़ी की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Janhvi Kapoor, Mukesh ambani

FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 08:16 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj