अनंत-राधिका के संगीत सेरेमनी में सिद्धार्थ ने लगाया था ग्लैमर का तड़का, पत्नी कियारा की फोटो शेयर कर लुटाया प्यार

नई दिल्ली. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. इन दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद है. हाल ही में इस पॉपुलर जोड़ी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में शिरकत की. इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का बेहद ग्लैमरस अंदाज दिखा था. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें ये स्टार कपल एथनिक आउटफिट में दिख रहा है.
कियारा आडवाणी ने अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट के संगीत समारोह में इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना था. उन्होंने मरमेड-स्टाइल स्कर्ट के साथ एक स्ट्रैपलेस कॉर्सेट टॉप को पेयर किया था. एक्ट्रेस की स्कर्ट पर सिक्वीन का काम किया हुआ था. कियारा आडवाणी ने इस लुक को ऑन शोल्डर दुपट्टे के साथ पूरा किया. उन्होंने अपना मेकअप भी काफी मिनिमल रखा है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काले कुर्ते और फ्लेयर्ड ट्राउजर के साथ कढ़ाई वाली शेरवानी जैकेट पहनी थी. एक्टर ने पत्नी संग ये फोटोज साझा कर उनपर प्यार लुटाया है. उन्होंने क्लीन शेव रखा था. सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी संग अपनी फोटोज साझा कर उसपर हार्ट रिएक्ट किया है.
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 14:59 IST