anantnag encounter crowd gathered at funeral of martyr pradeep singh pregnant wife says we are proud of you | शहीद प्रदीप सिंह के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, गर्भवती पत्नी की बात सुनकर होगा गर्व

नई दिल्लीPublished: Sep 19, 2023 09:29:09 pm
Anantnag Encounter Martyr Pradeep Singh: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए 27 साल के प्रदीप सिंह शहीद हो गए। आज उनका पार्थिक शरीर समाना के बल्लमगढ़ गांव स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचा तो गर्भवती पत्नी की चीत्कार सुन सभी के आंखों में आंसू आ गए ।
Anantnag Encounter Martyr Pradeep Singh: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पाकिस्तानी आतंकवादियों का मुकाबला करते 27 वर्षीय जवान प्रदीप सिंह शहीद हो गए। आज प्रदीप सिंह का पार्थिक शरीर उनके गांव पहुंचा। जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके घर पंहुचा उनकी पत्नी सीमा अपना सुधबुध खो बैंठी। वहां मौजूद महिलों ने उन्हें हिम्मत से काम लेने को कहा क्योंकि वो अभी गर्भवती हैं। अंतिम संस्कार से पहले सीमा अपने पति की शहादत पर गर्व करते हुए बोलीं “प्रदीप वड्डा कम्म करके गए हो तुसी जो असी नहीं कर सके पिड नू नाम दे गया ऐना वड्डा