अनन्या पांडे को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, गदगद हुए रूमर्ड बॉयफ्रेंड, पोस्ट शेयर कर लिखी दिल की बात
नई दिल्ली. आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद से अनन्या पांडे के रिलेशनशिप को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं. वो काफी लंबे समय से ये जानने को बेकरार है कि आखिर इन दिनों अनन्या पांडे किसे डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस का नाम काफी समय से मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जुड़ रहा था. उन्होंने एक्ट्रेस के बर्थडे पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते को लगभग कंफर्म कर दिया था. अब बीते रविवार की रात अनन्या पांडे ने फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता जिसके बाद उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने फिर एक बार उनपर खुलकर प्यार लुटाया है.
अनन्या पांडे को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर फीमेल क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मिला. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म ‘खो गए हम कहां’ के लिए मिला. अनन्या को ये अवॉर्ड मिलने के बाद उनके फैंस और दोस्तों की खुशी का ठिकाना नहीं था. सुहाना खान, नव्या नवेली नंदा सहित अनन्या पांडे के कई दोस्तों ने उनके लिए पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी.
अनन्या की जीत से खुश हैं बॉयफ्रेंडएक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको के पोस्ट ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है. विदेशी मॉडल ने एक्ट्रेस की ब्लैक लेडी फिल्मफेयर के साथ फोटो शेयर की. उन्होंने एक्ट्रेस की फोटो शेयर करते हुए दिल और क्लैप वाला ईमोजी शेयर किया है.
फिर तेज हुईं रिलेशनशिप की अटकलेंअनन्या पांडे ने भी उनके इस पोस्ट को स्टोरी में रिशेयर किया है. वो अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखती हैं, ‘वॉल्की’. इसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तों को लेकर एक बार फिर से खूब कयास लगाए जा रहे हैं.
अब अगर ‘खो गए हम कहां’ फेम अनन्या पांडे की बात करें तो उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको एक मॉडल हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, वॉकर ब्लैंको शिकागो की पूर्व मॉडल हैं. उन्होंने वेस्टमिंस्टर क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाई की. इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि वॉकर इन दिनों वंतारा में काम करते हैं. उनके सोशल मीडिया हैंडल को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो एनिमल लवर हैं.
Tags: Ananya Panday, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 09:05 IST