Andhra Train Accident: मानवीय भूल बनी रेल हादसे की वजह? क्या रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन ने की सिग्नल की अनदेखी?
विशाखापत्तनम. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम दो रेलगाड़ियों की टक्कर में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कम से कम 25 लोग घायल हो गए. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक अधिकारी ने कहा, “विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई. इस घटना में कम से कम 25 लोग घायल हो गए.” पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना लगभग शाम सात बजे पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के वाल्टेयर उपखंड के विजयनगरम-कोत्तावलासा रेलवे सेक्शन में अलामंदा और कंटाकापल्ली के बीच हुई.
मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य जोरों पर है. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सूचित किया गया और उनसे सहायता मांगी गई तथा एम्बुलेंस तथा दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं. रेल अधिकारियों ने घटना के पीछे मानवीय गलती की आशंका जाहिर की है. संभावना है कि विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन ने सिग्नल की अनदेखी की, जो हादसे का कारण बना.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को बचाव कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से घायलों को ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा. रेल मंत्रालय ने बचाव कार्यों में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो रेलगाड़ियों की टक्कर होने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया और कहा कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलामांडा और कांतकपल्ले खंड के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.’
अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई. एक अधिकारी के मुताबिक विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 08532) के पीछे के दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) का लोको डिब्बा पटरी से उतर गए.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के संबंध में कहा, “बचाव अभियान चल रहा है, सभी को बचा लिया गया है और टीमें तैनात कर दी गई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्थिति की समीक्षा की है. मैंने आंध्र प्रदेश के सीएम से बात की है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.”
.
Tags: Andhra Pradesh, Indian Railways, Train accident
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 22:50 IST